Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: शोएब बशीर बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर
बशीर बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

इंग्लैंड बनाम भारत: शोएब बशीर बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर

Jul 15, 2025
07:29 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर शोएब बशीर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के आखिरी 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। दरअसल, बशीर लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लगा बैठे थे, जिसके चलते वह बची हुई सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीते सोमवार को ये जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

चोट 

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल हुए थे बशीर  

बशीर को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी के 78वें ओवर में रविंद्र जडेजा के कैच लेने के प्रयास में चोट लगी थी। दरअसल, बशीर की गेंद पर जडेजा ने तेज शॉट लगाया। अपनी ही गेंद पर जडेजा का कैच पकड़ने के लिए इंग्लिश स्पिनर ने प्रयास किया और इस दौरान उनके बाएं हाथ की उंगली चोटिल हो गई थी। इसी कारण उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान सिर्फ 5.5 ओवर गेंदबाजी की थी।

प्रदर्शन 

इस सीरीज में बेहद खराब रहा है बशीर का प्रदर्शन 

बशीर 2024 की शुरुआत में भारत दौरे के बाद से टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर रहे हैं। मौजूदा सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। उन्होंने 3 टेस्ट में 54.10 की बेहद खराब औसत से 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में कुल 2 विकेट (1/59 और 1/6) हासिल किए थे। इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने कुल 5 विकेट (3/167 और 2/119) और लीड्स टेस्ट (1/100 और 2/90) में 3 विकेट लिए थे।

विकल्प 

ये होंगे इंग्लैंड के पास स्पिन विकल्प 

बशीर की चोट के कारण, इंग्लैंड को बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए उनके विकल्प की तलाश करनी होगी। 39 टेस्ट खेल चुके अनुभवी जैक लीच इस दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 142 विकेट लिए हैं। लेग स्पिनर रेहान अहमद एक और विकल्प हैं। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 31.22 की औसत से 22 विकेट लिए हैं। बता दें कि रेहान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 4 शतक भी लगाए हैं।

बढ़त 

लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई है बढ़त 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 22 रन से हराते हुए सीरीज में फिलहाल 2-1 से बढ़त हासिल की। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए। इससे पहले सीरीज के दूसरे एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम ने 326 रन से जीत हासिल की थी, जबकि पहला टेस्ट मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीता था।