भाजपा के 'मिशन तमिलनाडु' के तहत चेन्नई पहुंचे अमित शाह, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
क्या है खबर?
तमिलनाडु में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
ऐसे में पार्टी के मिशन तमिलनाडु को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे के लिए राजधानी चेन्नई पहुंच गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, वरिष्ठ कैबिनेट सदस्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन आदि ने एयरपोर्ट पर उनकी शानदार अगवानी कर जोरदार स्वागत किया। इससे गृह मंत्री खासे प्रसन्न नजर आए।
कार्यक्रम
शनिवार को तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे शाह
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार गृह मंत्री शाह चेन्नई पहुंचने के बाद सबसे पहले शाम 04:30 बजे एमजी रामचंद्रन और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता को पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके के बाद शाम करीब 04:40 बजे वह चेन्नई मेट्रो रेल सेवा के फेज दो सहित करीब 67,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए रवाना हो गए।
इसके बाद शाम करीब छह बजे वह राज्य के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
चर्चा
बैठक में 2021 विधानसभा चुनावों को लेकर की जाएगी चर्चा
राज्य के भाजपा पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और अन्य नेताओं के साथ होने वाली बैठक में गृह मंत्री शाह अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।
इसमें राज्य के लोगों में भाजपा के प्रति रुझान बढ़ाने तथा चुनावों में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी।
इस दौरे पर गृह मंत्री का प्रमुख उद्देश्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनाव की तैयारियों में जुटने और बेहतर परिणाम हासिल करने का है।
प्रोटोकॉल
गृह मंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया समर्थकों का अभिवादन
गृह मंत्री शाह के चेन्नई पहुंचने की सूचना को लेकर हजारों की संख्या में समर्थक पहले ही एयरपोर्ट के बाहर स्थित GST रोड पर जमा हो गए।
इस दौरान पुलिस ने यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए समर्थकों को रोड के दोनों ओर खड़ा कर दिया।
शाह के एयरपोर्ट से बाहर आते ही समर्थकों ने नारे लगाना शुरू कर दिया। इससे अभिभूत होकर गृह मंत्री भी प्रोटोकॉल तोड़कर GST रोड पहुंच गए और उन्होंने समर्थकों का अभिवादन किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें अमित शाह के अभिवादन का वीडियो
It is always great to be in Tamil Nadu. Thank you Chennai for this love and support. https://t.co/pxl5EaZ6on
— Amit Shah (@AmitShah) November 21, 2020
तनाव
सत्तारूढ AIADMK के साथ तनाव के बीच चेन्नई पहुंचे शाह
अमित शाह ऐसे समय पर पर चेन्नई दौरे पर पहुंचे हैं जब भाजपा की 'वेत्रीवेल यात्रा' को लेकर उसका अपनी सहयोगी और राज्य में सत्तारूढ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) से तनाव चल रहा है।
वेत्रीवेल यात्रा के तहत भाजपा भगवान मुरुगन के तमिलनाडु में छह पूजा स्थलों पर यात्रा निकलना चाहती है, लेकिन AIADMK सरकार कोरोना महामारी के प्रतिबंधों का हवाला देकर इसकी अनुमति नहीं दे रही है।
जानकारी
अनुमति नहीं मिलने के बाद भी निकाली यात्रा
तमिलनाडु सरकार द्वारा अनुमति नहीं देने पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गत 6 नवंबर से राज्य में यह यात्रा शुरू कर दी थी। जिस पर सरकार ने सख्ती बरतते हुए कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद यात्रा को रोक दिया गया।
अनिच्छा
भाजपा ने पलानीस्वामी को चुनाव में शीर्ष नेता चुने जाने पर जताई अनिच्छा
भाजपा के एक पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि शुक्रवार को राज्य में एक विशेष परामर्श बैठक आयोजित की गई थी।
इसमें भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी को विधानसभा चुनाव 2021 में शीर्ष नेता चुने जाने को लेकर अनिच्छा जाहिर की है।
बता दें कि पिछले महीने आयोजित एक बैठक में उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने पलानीस्वामी को AIADMK की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था।