राजस्थान में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 330 करोड़ रूपये आएगी लागत
राजस्थान में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने के लिए तैयार है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के सेक्रेटरी महेन्द्र शर्मा के मुताबिक राजस्थान-दिल्ली हाईवे पर 75,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। इससे पहले अहमदाबाद का मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बना था। इस स्टेडियम को इसी साल डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल में लाया गया था।
चार महीनों में शुरु हो सकता है स्टेडियम का निर्माण
शर्मा ने बताया कि स्टेडियम 100 एकड़ के क्षेत्र में फैला रहेगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के लिए जमीन निश्चित कर ली गई है और यह जयपुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर है। चार महीनों में स्टेडियम के लिए निर्माण कार्य शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है। क्रिकेट के अलावा स्टेडियम में इंडोर गेम्स और ट्रेनिंग की सुविधा भी होगी। स्टेडियम में 4,000 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।
330 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा स्टेडियम
स्टेडियम में दो प्रैक्टिस ग्राउंड होंगे जिनका इस्तेमाल रणजी मैचों के लिए किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए 30 प्रैक्टिस नेट्स होंगे और 250 लोगो के बैठने की क्षमता वाला प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगा। इसके अलावा दर्शकों के लिए दो रेस्टोरेंट भी होंगे। स्टेडियम बनाने में 100 करोड़ रूपये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) देगा। एसोसिएशन के 90 करोड़ रूपये BCCI के पास पहले से ही हैं तो वहीं 100 करोड़ रूपये लोन और 60 करोड़ रूपये कारपोरेट बॉक्स बेंचकर आएंगे।
दो चरणों में होगा स्टेडियम का निर्माण
स्टेडियम को दो चरणों में बनाए जाने का विचार है। पहले चरण में केवल 45,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी तो वहीं दूसरे चरण में 30,000 और सीट जोड़े जाएंगे। निर्माण की शुरुआत होने के दो साल के भीतर स्टेडियम तैयार करने की योजना है। मेहता एंड एसोसिएट्स एलएलपी और दिल्ली की स्पोर्ट्स डिजाइन कंसलटेंसी फर्म GRAS स्टेडियम का निर्माण करेगी और उन्होंने RCA चीफ और RCA प्रेसीडेंट को स्टेडियम के डिजाइन का प्रजेंटेशन दिया है।
ऐसा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी एक लाख 10 हजार है और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और इसने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को पीछे छोड़ा है। MCG की सीटिंग कैपेसिटी एक लाख है। मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ की जमीन में बना है और इसमें तीन एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। इसमें 55 कमरों वाला क्लब हाउस है। मोटेरा स्टेडियम में 76 कार्पोरेट बॉक्स बनाए हैं।