
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराते हुए 3-0 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 176 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया। पिंक बॉल से खेले गए किंग्स्टन टेस्ट में जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 27 रन पर सिमट गई। यह टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे कम टीम स्कोर है। आइए इस मुकाबले में बने रिकार्ड्स के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
स्टार्क और बोलैंड की घातक गेंदबाजी से ढेर हुई वेस्टइंडीज की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 143 रन पर ही सिमट गई। बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम दूसरी पारी में सिर्फ 121 रन ही बना सकी। आखिर में जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम सिर्फ 14.3 ओवर में ही ढेर हुई। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट और स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने टेस्ट इतिहास में बनाया दूसरा सबसे कम स्कोर
वेस्टइंडीज अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। ये अनचाहा रिकॉर्ड फिलहाल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज है, जो ऑकलैंड टेस्ट (1955) में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 55 रन पर सिमट गई थी। इससे पहले वेस्टइंडीज का सबसे कम टीम स्कोर 47 रन था, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में किंग्स्टन के मैदान पर ही आया था।
स्टार्क
स्टार्क ने टेस्ट पारी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
स्टार्क ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 32 रन देते हुए सिर्फ 1 विकेट लिया था। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 7.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9 रन देते हुए 6 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 16वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा। इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 400 विकेट भी पूरे किए।
स्टार्क
स्टार्क ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
स्टार्क ने सिर्फ 15 गेंदों में 5 विकेट हासिल किया। वह गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के एर्नी तोशैक, बोलैंड और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि तोशैक ने 1947 में भारत के खिलाफ टेस्ट में सिर्फ 19 गेंदों में 5 विकेट लिए थे। वहीं, ब्रॉड (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015) और बोलैंड (बनाम इंग्लैंड, 2021) भी 19 गेंदों में ऐसा कर चुके हैं।
बोलैंड
बोलैंड ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
बोलैंड अब पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 2 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 1 ओवर मेडन किया। कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी में उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स, शमर जोसेफ और जोमेल वार्रिकन के विकेट चटकाए। वह अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ 10वें गेंदबाज बने।