Page Loader
Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा रेलवे में अप्रेंटिस का सुनहरा मौका
Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा रेलवे में अप्रेंटिस का सुनहरा मौका

Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा रेलवे में अप्रेंटिस का सुनहरा मौका

लेखन तौसीफ
Oct 17, 2021
06:00 pm

क्या है खबर?

ITI (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवाओं के लिए रेलवे के साथ काम करने का सुनहरा अवसर है। ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने अप्रेंटिस के 2,206 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, टर्नर, कारपेंटर, पेंटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, रेफ्रिजरेशन और AC मैकेनिक समेत कई ट्रेड्स के लिए होंगी। अप्रेंटिस की भर्ती के लिए कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। भर्ती 10वीं कक्षा और ITI कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी।

उम्र सीमा

आवेदन करने से पहले जान लें उम्र सीमा

इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होने चाहिए। अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों का ITI सर्टिफिकेट NCVT (नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग) से प्रमाणित हो। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। आयु सीमा में OBC वर्ग को 3 वर्ष और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन

यहां जानें आवेदन का तरीका

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सबसे रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrccr.com पर जाना होगा। यहां उन्हें होम पेज पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा। ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने के दौरान प्रत्येक आवेदक को एक पंजीकरण संख्या जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती के आगे के चरणों के लिए अपनी पंजीकरण संख्या को सुरक्षित रखे लें।

स्टाइपेंड

आवेदन शुल्क और स्टाइपेंड

आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिलाओं, SC, ST और दिव्यांगों के लिए आवेदन निशुल्क है। चयनित उम्मीदवारों को नियमानुसार स्टाइपेंड मिलेगा। इसमें रेलवे द्वारा समय-समय पर जारी किए गए नियमों और निर्देशों के अनुसार दरों में परिवर्तन किया जा सकता है। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा।