LOADING...
IPL 2020: DC को चुनौती देंगे चेन्नई के सुपरकिंग्स, जानिये संभावित एकादश और दूसरे आंकड़े

IPL 2020: DC को चुनौती देंगे चेन्नई के सुपरकिंग्स, जानिये संभावित एकादश और दूसरे आंकड़े

Oct 17, 2020
10:59 am

क्या है खबर?

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। टूर्नामेंट में दिल्ली का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह सात में छह मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं चेन्नई लय नहीं पकड़ पाई है और अभी तक संघर्ष करती नजर आ रही है। आज उसकी कोशिश पिछले मैच में मिली जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने की होगी।

पिछला मैच

दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले का नतीज क्या था?

टूर्नामेंट में चेन्नई और दिल्ली के बीच एक मैच हो चुका है। इसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली DC ने CSK को 44 रनों से मात दी थी। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन (35) और पृथ्वी शॉ (64) ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। इनके आउट होने के बाद अय्यर (26) और रिषभ पंत (37) ने टीम का स्कोर 175/3 पहुंचा दिया। जवाब में CSK सिर्फ 131 रन ही बना सकी थी।

DC vs CSK

इन आकंड़ों पर रहेगी नजर

अंबति रायडु (3,492) आठ रन बनाते हैं तो IPL में उनके 3,500 रन हो जाएंगे। फाफ डु प्लेसिस 15 रन बनाकर राहुल द्रविड़ (2,174 रन) को पीछे छोड़ सकते हैं। साथ ही उन्हें 200 चौके पूरे करने के लिए आठ चौकों की जरूरत है। अगर रविंद्र जडेजा 17 रन बना लेते हैं तो एडम गिलक्रिस्ट (2,069 रन) से आगे निकल जाएंगे। दोनों टीमों के बीच 22 मैच हुए हैं, जिनमें से चेन्नई ने 15 और दिल्ली ने सात जीते हैं।

Advertisement

IPL 2020

जोरदार मुकाबले की उम्मीद

टूर्नामेंट में DC का चलाया हर तीर निशाने पर लगा है और विरोधी टीम के लिए इसे हरा पानी टेढ़ी खीर साबित हुआ है। तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे की जोड़ी अब तक 28 विकेट ले चुकी है। चेन्नई के बल्लेबाजों को इनके खिलाफ विशेष रणनीति के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में रणनीति में कुछ बदलाव किए, जिनका नतीजा जीत के रूप में देखने को मिला।

Advertisement

DC vs CSK

ये हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित एकादश

DC: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान) अजिंक्या रहाणे, अलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, कागिसो रबाडा और एनरिच नॉर्खिया। CSK: सैम करन, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबति रायडु, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, करण शर्मा, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर। शारजाह में होने वाला यह मैच शाम 07:30 बजे शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।

जानकारी

ये है हमारी ड्रीम इलेवन टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायडु, शेन वाटसन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), सैम करन (उप कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर और कागिसो रबाडा।

Advertisement