Page Loader
अहमदाबाद: अपने चार बच्चों को फंदे पर लटकाने के बाद दो भाइयों ने की आत्महत्या

अहमदाबाद: अपने चार बच्चों को फंदे पर लटकाने के बाद दो भाइयों ने की आत्महत्या

Jun 19, 2020
05:00 pm

क्या है खबर?

कोरोना महामारी के दौर में अहमदाबाद के विंजोल इलाके में दो भाइयों द्वारा अपने चार बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने चारों बच्चों के शवों को फंदे से झूलता पाया, जबकि दोनों भाइयों के शव पलंग पर पड़े मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। इसी प्रकार पुलिस घटना की बारीकी से जांच में जुट गई है।

घटना

पत्नी की शिकायत पर हुआ वारदात का खुलासा

HT की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक अमरीश पटेल (42) और उसका भाई गौरांग पटेल (40) बुधवार को अपने बच्चों कीर्ति (9), सानवी (7), मयूर (12) और ध्रुव (12) को घुमाने ले जाने की कहकर घर से निकले थे। शाम तक उनके वापस नहीं आने पर उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस उन्हें तलाश करती हुई उनके नए फ्लैट पर पहुंच गई। वहां सभी के शव मिल गए।

आशंका

पुलिस ने बच्चों की हत्या कर आत्महत्या करने की जताई आशंका

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों भाइयों ने पहले अपने बच्चों को खाने में नींद की दवा खिलाई थी और फिर उसके बाद उन्हें अलग-अलग कमरों में फंसे लटका दिया। उनकी हत्या के बाद दोनों भाइयों ने भी नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दो बच्चियों के शव एक कमरे में तथा दोनों लड़कों के शव रसोई में लटके मिले थे। इसके अलावा दोनों भाइयों के शव ड्राइंग रूम में पड़े मिले थे।

कारण

पुलिस ने आर्थिक तंगी को बताया वारदात का कारण

पुलिस ने बताया कि दोनों भाई एक कपड़े की दुकान पर काम करते थे। करीब छह महीने पहले ही उन्होंने एक फ्लैट खरीदा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई। इससे वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। पुलिस ने अशंका जताई कि इसी के कारण दोनों भाइयों ने पहले बच्चों की हत्या कर दी और फिर उसके बाद खुद ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अन्य मामला

पुणे में भी सामने आया ऐसा ही मामला

अहमदाबाद की तरह पुणे के सुखसागर इलाके में स्थित एक घर में भी पति-पत्नी और दो बच्चों के शव मिले हैं। यहां भी पति-पत्नी ने अपने बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। चौंकाने वाले बात यह है कि पति-पत्नी ने वारदात से पहले कमरे की दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

सूचना

पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर चारों शव बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों में अतुल शिंदे (33), उनकी पत्नी जया (32), दो बच्चे ऋग्वेद (6) और अंतरा (3) शामिल है। अतुल और जया ने 7 साल पहले लव मैरिज की थी। वो दोनों कॉलेज के लिए आईकार्ड बनाते थे। लॉकडाउन में स्कूल और कॉलेज बंद होने कारण परिवार पर आर्थिक दबाव आ गया था।

जानकारी

सुसाइड नोट में लिखी खुद की मर्जी से आत्महत्या करने की बात

पुलिस ने बताया कि दीवार पर मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि पुलिस घटना के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराएं। वह आर्थिक परिस्थितियों के आगे मजबूर होकर स्वयं अपनी इच्छा से इस घटना को अंजाम दे रहे हैं।