कर्नाटक: बिजली के खंभे से टकराई अनियंत्रित कार, तमिलनाडु विधायक के बेटे-बहू सहित सात की मौत
क्या है खबर?
कर्नाटक और राजस्थान में मंगलवार सुबह हुए दो भीषण सड़क हादसों में कुल 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए।
पहला हादसा बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में हुआ। वहां एक तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसमें कार सवार तमिलनाडु विधायक के बेटे-बहू सहित सात लोगों की मौत हो गई।
इसी तरह राजस्थान के नागौर में ट्रक-जीप की भिड़ंत में जीप सवार 11 लोगों की मौत हो गई।
हादसा
बिजली के खंभे से टकराई ऑडी कार
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) बी रविकांत गौड़ा ने बताया कि रात करीब 01:45 बजे कोरमंगला इलाके में एक तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई और उसके बाद उछलकर फुटपाथ पर जा गिरी।
इसमें तमिलनाडु में DMK विधायक वाई प्रकाश के बेटे-बहू सहित सात लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि खंडे से टकराने के बाद कार के परखच्चे तक उड़ गए।
सीट बेल्ट
हादसे के वक्त किसी ने भी नहीं लगा रखी थी सीट बेल्ट
गौड़ा ने बताया कि हादसे के समय यात्रियों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। यही कारण रहा कि कार का कोई एयरबैग नहीं खुला।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद छह लोगों की तो मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 25-30 साल के बीच है। उनके पास मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी
लापरवाही से वाहन चलाने का दर्ज किया मामला
गौड़ा ने बताया कि मामले में लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि कार चालक ने हादसे के समय शराब पी रखी थी या नहीं।
राजस्थान
ट्रक की टक्कर से जीप सवार 11 लोगों की मौत
इधर, राजस्थान के नागौर में भी भीषण हादसा सामने आया है। यहां रामदेवरा दर्शन कर मध्य प्रदेश लौट रहे 18 यात्रियों से भरी जीप को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
इससे जीप में सवार 11 लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नोखा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया तथा शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी है।
मौत
मौके पर हुई आठ लोगों की मौत
नागौर के बालाजी थानाप्रभारी ने बताया कि हादसे में जीप का एक हिस्सा पूरा तरह पिचक गया। इससे आठ लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक के नंबरों के आधार पर उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज किया गया है।
दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया हादसे पर दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागौर में हुए भीषण सड़क हादसे को अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना है और वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
इसी तरह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इस घटना को हृदय विदारक बताया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और वह घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।