कर्नाटक सरकार ने केरल से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य किया सात दिन का क्वारंटाइन
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद भी केरल में हालात बिगड़ रहे हैं। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए अब पड़ोसी राज्य कर्नाटक ने बड़ा कदम उठाया है। कर्नाटक सरकार ने केरल से राज्य में आने वाले सभी यात्रियों के लिए सात दिन का संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य किया है। हालांकि, इसमें यात्रियों को स्वयं क्वारंटाइन सेंटर चुनने की छूट दी गई है।
वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों को भी रहना होगा क्वारंटाइन
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने केरल से आने वाले सभी यात्रियों को सात दिन के लिए क्वारंटाइन में रखने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले और RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट वालों को भी आवश्यक रूप से क्वारंटाइन में रहना होगा। सरकार केरल के हालातों को देखते हुए किसी भी प्रकार को जोखिम नहीं उठाना चाहती है।
क्वारंटाइन में रहने वालों की छठे दिन की जाएगी जांच- सुधाकर
स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि हवाई मार्ग से केरल से कर्नाटक पहुंचने वालों को भी हवाई अड्डे के पास स्थित क्वारंटाइन सेंटरों में रहना होगा। इसमें यात्रियों को अपनी पसंद का क्वारंटाइन सेंटर चुनने की छूट होगी। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की छठे दिन कोरोना की जांच की जाएगी। इसमें उनकी रिपोर्ट के निगेटिव आने पर ही उन्हें गतव्य के लिए जाने दिया जाएगा। संक्रमित पाए जाने पर उसका उपचार किया जाएगा।
विशेषज्ञों के परामर्श से विशेष रणनीति पर काम कर रही है सरकार- सुधाकर
स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि सरकार दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चामराजनगर जैसे केरल की सीमा से लगे जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के अभियान को और मजबूत करने के लिए विशेषज्ञों के परामर्श से एक विशेष रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सीमावर्ती जिलों में और भी अधिक कड़े कदम उठा सकती है। इसी तरह राज्य में सार्वजनिक समारोह पर भी रोक लगाई गई है।
केरल और कर्नाटक में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
केरल में सोमवार को संक्रमण के 19,662 नए मामले सामने आए हैं और 132 मरीजों की मौत हुई। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 40,27,030 पर पहुंच गई है। इनमें से 34,899 की मौत हो चुकी है। यहां बीते कई दिनों से देश में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं। इसी तरह कर्नाटक में 973 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या 29,48,228 है और इनमें से 37,293 की मौत हो चुकी है।
केरल सरकार ने फिर से लागू किया नाइट कर्फ्यू
बता दें कि राज्य में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने पिछले दिनों फिर से नाइट कर्फ्यू को लागू कर दिया है और कई प्रभावित इलाकों में वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया है। इसी तरह सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कर्नाटक सरकार ने भी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है और बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।