क्या मुंबई और दिल्ली में शुरू हो चुकी है कोरोना महामारी की तीसरी लहर?
क्या है खबर?
देश में इन दिनों ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में भी तेज उछाल नजर आ रहा है। विशेषकर मुंबई और दिल्ली में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।
इस बीच महाराष्ट्र की कोरोना टास्क फोर्स समिति के सदस्य डॉ राहुल पंडित ने कहा कि मुंबई और दिल्ली के कुछ कलस्टरों में महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।
बयान
तीसरी लहर को लेकर निष्कर्ष निकालना था जरूरी- डॉ पंडित
इंडिया टुडे के अनुसार, डॉ पंडित ने कहा, "यह निष्कर्ष निकालना जरूरी था कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर कम से कम दिल्ली और मुंबई के कुछ कलस्टरों में शुरू हो गई है।"
उन्होंने कहा, "जिस दर से मामले दोगुने हो रहे हैं, वह इशारा है कि ये ओमिक्रॉन के कारण है। हालांकि, हम ओमिक्रॉन को समझने के लिए पिछले कुछ दिनों की जीनोम सीक्वेंसिंग करा रहे हैं, लेकिन यह अभी भी डेल्टा की तरह दिख रहा है।"
इंतजार
"स्थिति को पूरी तरह समझने में लगेंगे 10 दिन"
डॉ पंडित ने कहा, "मामलों में वृद्धि के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती होने की दर को समझने के लिए करीब 10 दिनों तक इंतजार और करना होगा। उसके बाद ही ओमिक्रॉन की प्रकृति को और बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा।"
बता दें कि इन दिनों दिल्ली और मुंबई में मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस साल की शुरुआत में दूसरी लहर के दौरान भी मुंबई और दिल्ली कोरोना महामारी के प्रमुख हॉटस्पॉट बनकर सामने आए थे।
लॉकडाउन
महामारी के हालातों की समीक्षा के बाद किया जाएगा लॉकडाउन का फैसला- डॉ पंडित
महाराष्ट्र में लॉकडाउन के सवाल पर डॉ पंडित ने कहा, "राज्य में महामारी के हालातों की समीक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर बढ़ते दबाव को देखते हुए ही सरकार लॉकडाउन का फैसला करेगी।"
उन्होंने कहा, "डॉक्टर के रूप में मैं लोगों को नियमों का पालन करने और लक्षण महसूस होने पर खुद का टेस्ट कराने की सलाह दूंगा। इसी तरह लोगों को महामारी से बचने के लिए नियमित रूप से मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चाहिए।"
जानकारी
दिल्ली और मुंबई में तेज हुआ संक्रमण
बुधवार को दिल्ली और मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में तेज इजाफा देखा गया। दिल्ली में मंगलवार की तुलना में 86 प्रतिशत अधिक (923) मामले सामने आए, वहीं मुंबई में 82 प्रतिशत उछाल देखा गया और यहां 2,510 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
हालात
देश के 22 जिलों में तेज हुई संक्रमण की रफ्तार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में दिल्ली, मुंबई, पुणे, ठाणे, बेंगलुरू, चेन्नई, गुड़गांव, अहमदाबाद, नासिक सहित आठ राज्यों के 22 जिलों में 26 दिसंबर के बाद से प्रतिदिन संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसने सरकार को चिंता में डाल दिया है। इसको लेकर सरकार ने संबंधित राज्यों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।
सक्रिय मामले
देश के पांच राज्यों में सबसे अधिक हैं सक्रिय मामले
अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं। आठ जिलों में साप्ताहिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक है। इन जिलों में छह मिजोरम, एक अरुणाचल प्रदेश और एक पश्चिम बंगाल का है।
इसी तरह 14 जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट पांच से 10 प्रतिशत के बीच है। इनमें केरल के छह, मिजोरम के चार तथा अरुणाचल प्रदेश, असम, झारखंड और मणिपुर का एक-एक जिला शामिल है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,154 नए मामले सामने आए और 268 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,48,22,040 हो गई है। इनमें से 4,80,860 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है।
देश में ओमिक्रॉन के 961 मामले सामने आ चुके हैं। इसके प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।