इंदौर: अलग-अलग वैक्सीनों की चार खुराकें ले चुकी महिला मिली कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग वैक्सीनों की चार खुराकें ले चुकी एक महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
महिला दुबई जाने के लिए इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंची थी, जहां उसका RT-PCR टेस्ट किया गया।
टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद महिला को विमान में बैठने से रोक दिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महिला एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए 12 दिन पहले मध्य प्रदेश पहुंची थी।
जानकारी
महिला को लगी हैं सिनोफार्म और फाइजर की खुराकें
इंदौर के स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल अधिकारी डॉ प्रियंका कौरव ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि मानक प्रक्रिया के तौर पर रैपिड RT-PCR टेस्ट किए जा रहे हैं। बुधवार को भी इंदौर से दुबई जाने वाले विमान की 89 सवारियों का टेस्ट किया गया था, जिनमें से एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।
उन्होंने बताया कि महिला इस साल जनवरी से अगस्त के बीच सिनोफार्म और फाइजर कोरोना वैक्सीन की दो-दो खुराकें लगवा चुकी हैं।
सेहत
महिला में नहीं है संक्रमण का लक्षण
फिलहाल महिला में संक्रमण का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उसने स्वास्थ्यकर्मियों को बताया था कि चार दिन पहले जुकाम और खांसी हुए थे।
बता दें कि ये दोनों वैक्सीनें विदेशों में इस्तेमाल की जा रही हैं और भारत में अभी तक इनके उपयोग की इजाजत नहीं मिली है।
सिनोफार्म चीन की कोरोना वैक्सीन है, वहीं अमेरिकी कंपनी फाइजर ने जर्मन कंपनी बायोनटेक के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन विकसित की है।
कोरोना संकट
ओमिक्रॉन वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के बीच चार खुराकों के बाद भी महिला का कोरोना संक्रमित पाया जाना स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए नई चुनौती बन सकता है।
अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित है या किसी दूसरे वेरिएंट से।
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के 12 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पूरे देश में इनकी संख्या 960 से अधिक हो चुकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
चौथी खुराक का ट्रायल करेगा इजरायल
ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए इजरायल अब यह देखेगा कि क्या बूस्टर शॉट की दूसरी खुराक कामयाब हो सकती है।
यहां सोमवार को इस अध्ययन को मंजूरी दी गई है, जिसमें एक अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरा बूस्टर शॉट देकर ओमिक्रॉन के खिलाफ उसकी क्षमता को परखा जाएग। दो सप्ताह बाद इसके नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
यहां विशेषज्ञ समूह ने जोखिम का सामना कर रहे लोगों को दूसरा बूस्टर शॉट देने की सिफारिश की है।