मुंबई में बढ़ी पाबंदियां, प्रतिदिन 12 घंटे तक सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मिलेगा प्रवेश
मुंबई में कोरोना वारयस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लागू पाबंदियों को 15 जनवरी तक बढ़ाने के साथ उन्हें और सख्त कर दिया गया है। अब मुंबई में 15 जनवरी तक धारा-144 (निषेधाज्ञा) लागू रहेगी। इसके अलावा अब प्रतिदिन शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे लोगों का सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश बैन रहेगा। इस अवधि में लोग समुद्र तट, खुले मैदानों, उद्यानों, पार्कों या इसी तरह के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जा सकेंगे।
"वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू की गई हैं पाबंदियां"
NDTV के अनुसार, मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एस चैतन्य ने कहा, "शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से लागू होने वाले आदेश के तहत बड़े समारोहों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ये पाबंदियां 15 जनवरी तक जारी रहेगी।" उन्होंने कहा, "ओमिक्रॉन वेरिएंट के उभरने से शहर में महामारी की तीसरी लहर का खतरा पैदा हो गया है। मानव जीवन और स्वास्थ्य को होने वाले खतरे तथा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह निषेधाज्ञा लागू की गई है।"
मुंबई में 15 जनवरी तक लागू रहेगी ये पाबंदियां
एस चैतन्य ने बताया कि सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए खुले या बंद स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में लोगों के शामिल होने की संख्या को 50 तक सीमित कर दिया है। पहले विवाह समारोह या सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक सभा में बंद स्थानों में 100 और खुले स्थानों में 250 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति थी। उन्होंने कहा कि अब अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
एस चैतन्य ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम 1897 और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और अन्य कानूनी प्रावधानों सहित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
BMC ने नए साल के जश्न पर लगाई पाबंदी
इधर, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक नए साल के जश्न, रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह पर पार्टियों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी तरह BMC ने सभी वॉर रूम को फिर से संचालित कर दिया है। इनके जरिए सभी 24 वार्डों में अस्पताल में दाखिले, ऑक्सीजन और वैक्सीनेशन पर नजर रखी जाएगी।
मुंबई में हो चुकी है महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत
बता दें मुंबई में गुरुवार को कोरोना संक्रमण 3,671 नए मामले सामने आए हैं, जो बुधवार (2,510) की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है। इसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते मामलों के कारण यहां की ट्रांसमिशन रेट या रिप्रोडक्टिव रेट (R) वैल्यू 2.01 पर पहुंच गई। इसको देखते हुए महाराष्ट्र की कोरोना टास्क फोर्स समिति के सदस्य डॉ राहुल पंडित ने कहा कि मुंबई और दिल्ली के कुछ कलस्टरों में महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।
महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
महाराष्ट्र में गुरुवार को संक्रमण के 5,368 मामले सामने आए और 22 मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,70,754 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 1,41,518 की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 18,217 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 450 हो गई है। राज्य में बुधवार को ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए थे। इनमें से 190 मामले अकेले मुंबई में मिले हैं।