
क्या ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ कारगर रहेगी वैक्सीन की चौथी खुराक? इजराइल में हो रहा अध्ययन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के 32 म्यूटेंट वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दुनियाभर के चिकित्सा विशेषज्ञों को हैरान कर रखा है।
इस वेरिएंट के अधिक संक्रामक होने के कारण कई देशों में दो-तीन दिन में मामलों की संख्या दोगुनी हो रही है। इससे चिकित्सा सुविधाओं पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है।
इसी बीच एक नई बहस छिड़ गई है कि वैक्सीन की चौथी खुराक ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर साबित हो सकती है। ऐसे में इजराइल ने इस पर अध्ययन शुरू कर दिया है।
मंजूरी
इजराइल ने सोमवार को दी अध्ययन को मंजूरी
दरअसल, इजराइल के चिकित्सा विशेषज्ञ ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच इस बात की संभावना तलाशने में जुटे हैं कि वैक्सीन की चौथी खुराक यानी दूसरी बूस्टर डोज इस वेरिएंट के खिलाफ कारगर साबित हो सकती है या नहीं। ऐसे में इजाइल की सरकार ने सोमवार को इस पर अध्ययन की मंजूरी दे दी है।
यह अध्ययन इजाराइल के एक अस्पताल में किया जा रहा है, जहां चिकित्साकर्मियों के एक समूह को दूसरी बूस्टर डोज दी जा रही है।
परिणाम
दो सप्ताह में सामने आएंगे परीक्षण के परिणाम
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, तल अवीव के पास स्थित शोबा मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता ने कहा, "इस परीक्षण के परीणाम अगले दो सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इस परिणाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद गंभीरता से लिए जाने की संभावना है।"
उन्होंने कहा, "इजराइल में बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे बचाव के लिए 60 चिकित्साकर्मियों के एक समूह को दूसरी बूस्टर डोज देने की सिफारिश की थी।"
दावा
फाइजर ने भी किया चौथी खुराक की आवश्यकता का दावा
बता दें कि इस समय दुनिया के कई विशेषज्ञ ओमिक्रॉन से बचाव के लिए चौथी खुराक पर जोर दे रहे हैं।
कुछ सप्ताह पहले अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अल्बर्ट बौर्ला ने कहा था कि ओमिक्रॉन के कारण लोगों को समय से पहले ही चौथी खुराक की जरूरत पड़ सकती है।
यह बयान फाइजर और बायोएनटेक द्वारा एक अध्ययन के परिणाम जारी किए जाने के बाद सामने आया था। जिसमें बूस्टर डोज महत्ता बताई गई थी।
समर्थन
जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री लॉटरबैक ने भी किया चौथी खुराक का समर्थन
बता दें कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक ने भी सुरक्षा बनाए रखने के लिए चौथी खुराक देने का समर्थन किया है।
इसी बीच ओमिक्रॉन वेरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक डॉ एंथनी फाउची ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की संभावित चौथी खुराक पर चर्चा करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। अभी दो खुराकों से भी महामारी से लड़ा जा सकता है।
खतरा
दुनिया में प्रतिदिन सामने आ रहे हैं औसतन नौ लाख नए मामले
ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप ने दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या में फिर से उछाल ला दिया है। हालात यह है कि 22 से 28 दिसंबर के बीच दुनिया में प्रतिदिन औसतन नौ लाख नए मामले सामने आए हैं।
इसके चलते दुनिया में संक्रमितों की कुल संख्या 28.46 करोड़ पर पहुंच गई है। इनमें से 54.21 लाख की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 5.36 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 8.23 लाख की मौत हुई है।
जानकारी
भारत में यह है संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में 13,154 नए मामले सामने आए और 268 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,48,22,040 हो गई है। इनमें से 4,80,860 लोगों की मौत हुई है। ओमिक्रॉन के अब तक 961 मामले सामने आ चुके हैं।