दिल्ली में महामारी की तीसरी लहर सबसे भयानक, मामले जल्द कम होने की उम्मीद- सत्येंद्र जैन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सामना करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राजधानी महामारी की तीसरी लहर की मार झेल रही है और मामलों की कुल संख्या को देखते हुए लग रहा है कि यह अब तक की सबसे बुरी लहर है। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रोजाना लगभग 7,000 या इससे ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं।
अस्पतालों में व्यवस्था बढ़ाई गई- जैन
जैन ने महामारी के खिलाफ तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार ने अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ा दी है, लेकिन बैंक्वेंट हॉल और होटलों में व्यवस्था नहीं की गई है। दिल्ली में महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि अब तक की सबसे भयानक है, लेकिन मामलों की संख्या जल्द ही कम होना शुरू होगी।
मामले बढ़ने के पीछे लोगों की लापरवाही भी जिम्मेदार- जैन
जैन ने संक्रमण की तेज रफ्तार के पीछे आक्रामक टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को वजह बताया है। साथ ही उन्होंने लोगों की लापरवाही को भी मामले बढ़ने का कारण बताया है। उन्होंने कहा, "कुछ लोग सोचते हैं कि अगर वो मास्क नहीं पहनेंगे तो कुछ नहीं होगा। वो गलत है। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक मास्क ही दवाई है।" इसके अलावा त्योहारों के कारण बाजारों में बढ़ती भीड़ भी संक्रमण को रफ्तार दे रही है।
दिल्ली में पटाखों पर लगा प्रतिबंध
इससे पहले दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया था। केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि कोरोना काल में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए इस बार दिवाली पर किसी भी तरह के पटाखे न जलाएं और प्रदूषण को नियंत्रित करने में अपना योगदान दें।
दिल्ली में संक्रमण की क्या स्थिति?
दिल्ली में बीते दिन कोरोना वायरस के 6,953 नए मामले सामने आए और 79 मौतें हुई। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,784 हो गई है, वहीं 6,912 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 40,258 हो गई है।
देश में 85 लाख से ज्यादा मामले
अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस के कुल मामले 85 लाख से ज्यादा हो गए हैं। बीते दिन भारत में महामारी के 45,674 नए मामले सामने आए और 559 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 85,07,754 हो गई है, वहीं 1,26,121 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,12,665 हो गई है।