Page Loader
कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

Oct 28, 2020
07:34 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। ईरानी ने बताया कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है। ईरानी से पहले कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक समेत कई नेता इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। गौरतलब है कि भारत समेत दुनियाभर में संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।

ट्विटर पोस्ट

ईरानी ने ट्वीट कर दी जानकारी

जानकारी

मंगलवार को संक्रमित पाए गए थे अठावले

इससे एक दिन पहले मंगलवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सोमवार को वो बिना मास्क पहने लोगों के बीच नजर आए थे।

कोरोना वायरस

ये बड़े नेता आ चुके कोरोना की चपेट में

महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पहले कई बड़े नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आदि के नाम प्रमुख है। फिलहाल ये सभी महामारी को हराकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

महामारी का प्रकोप

इन नेताओं की गई जान

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में कई नेताओं की मौत भी हुई है। इनमें सबसे बड़ा नाम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का है। उन्हें ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। धीरे-धीरे उनकी सेहत बिगड़ती गई और 31 अगस्त को उनकी मौत हो गई। उनके अलावा रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को भी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। कई अन्य सांसद और विधायक भी महामारी का शिकार हुए।

कोरोना वायरस

देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 43,893 नए मामले सामने आए और 508 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 79,90,322 हो गई है, वहीं 1,20,010 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,10,803 हो गई है। अब तक कुल 72,59,509 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं।