कोरोना महामारी के कारण दिल्ली में अभी बंद रहेंगे स्कूल- अरविंद केजरीवाल
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 में देशभर में 15 अक्टूबर से स्कूलों को फिर से खोलने की इजाजत देते हुए इस पर अंतिम निर्णय का अधिकार राज्य सरकारों को दिया था।
उसके बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए थे और दिल्ली सरकार ने 31 अक्टूबर के बाद इस पर निर्णय करने के लिए कहा था।
अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे।
बयान
बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लेना उचित नहीं- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार शाम को एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में फिलहाल स्कूल नहीं खुल रहे हैं। एक अभिभावक होने के नाते वह परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं। इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा।
बता दें कि केरजीवाल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और सक्रमितों की संख्या 3.48 लाख के पार पहुंच गई है।
घोषणा
दिल्ली सरकार ने पहले की थी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने की घोषणा
बता दें कि केंद्र की ओर से अनलॉक-5 की गाइडलाइंस जारी किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 31 अक्टूबर तक स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की थी।
उस दौरान उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना महामारी के कारण 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।
अब मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयान ने स्कूल खुलने की सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया है।
जानकारी
दिल्ली में स्वैच्छिक आधार पर भी नहीं खोले गए स्कूल
इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर 21 सितंबर से स्कूल में बुलाने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, दिल्ली सरकार ने इसके उलट फैसला लेते हुए ऐसा नहीं किया था।
मांग
केजरीवाल ने की हर भारतीय को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की वकालत
बता दें कि शनिवार सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शास्त्री पार्क और सीलमपुर फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर हर भारतीय को मुफ्त में कोरोना वायरस की वैक्सीन देने की वकालत की।
उन्होंने कहा था कि हर भारतीय को मुफ्त वैक्सीन पाने का अधिकार है। कोरोना से सारे लोग परेशान हैं, इसलिए पूरे देश को मुफ्त वैक्सीन मिलनी चाहिए।
उस दौरान उन्होंने प्याज के दाम को लेकर जो भी जरूरी कदम उठाने की बात कही थी।
संक्रमण
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 53,370 नए मामले सामने आए और 650 मरीजों की मौत हुई है।
देश में कुल मामलों की संख्या 78,14,682 हो गई है, वहीं 1,17,956 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,80,680 है।
इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,086 नए मामले सामने आए और 26 की मौत हुई। कुल संक्रमितों की संख्या 3,48,404 हो गई है, वहीं 6,189 की मौत हुई है।