
क्या दिल्ली में आ गई है कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर?
क्या है खबर?
देश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल आ गया है।
गुरुवार को दिल्ली में पहली बार एक दिन में 5,673 नए मामले सामने आए हैं और 40 मरीजों की मौत हुई है।
इससे जाहिर हो रहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। हालांकि, राज्य के अधिकारी अभी इसे मानने से इनकार कर रहे हैं।
स्थिति
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5,673 मामले सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में आए मामलों की सबसे अधिक संख्या है।
इसके अलावा 40 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,70,014 पर पहुंच गई है और अब तक कुल 6,396 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 3.30 लाख मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
खतरा
दिल्ली में पिछले आठ दिनों में सामने आए 33,000 से अधिक मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दिल्ली में त्योहारी सीजन की शुरुआत के बाद पिछले आठ दिनों में प्रतिदिन औसतन 4,153 मामलों के हिसाब से कुल 33,228 मामले सामने आए हैं।
इसमें गत 22 अक्टूबर को 3,686 मामले, 23 अक्टूबर को 3,882 मामले, 24 अक्टूबर को 4,086 मामले, 25 अक्टूबर को 4,116, मामले, 26 अक्टूबर को 4,136 मामले, 27 अक्टूबर को 2,832 और 28 अक्टूबर को 4,853 मामले सामने आए।
मौत
पिछले आठ दिनों में हुई कुल 322 मरीजों की मौत
दिल्ली में प्रतिदिन औसतन 40 मरीजों की मौत के हिसाब से पिछले आठ दिनों में कुल 322 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 27 अक्टूबर को सबसे अधिक 54 मरीजों की मौत हुई थी।
इसके अलावा 22 अक्टूबर को 46 मौतें, 23 अक्टूबर को 35 मौतें, 24 अक्टूबर को 26 मौतें, 25 अक्टूबर को 36 मौतें, 26 अक्टूबर को 40 मौतें, 28 अक्टूबर को 44 मौतें और 29 अक्टूबर को 40 मरीजों की मौतें हुईं।
कारण
स्वास्थ्य अधिकारी मामले बढ़ने के पीछे बता रहे यह कारण
दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शहर में हालिया दिनों में RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है और इसके कारण संक्रमितों की संख्या में उछाल आ रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 17,284 RT-PCR टेस्ट और 43,287 रैपिड एंटिजन टेस्ट किए गए।
इस तरह कुल 60,571 टेस्ट किए गए और इनमें 9.3 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में कुल टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 8.19 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है।
बयान
अभी से तीसरी लहर का अनुमान लगाना सही नहीं- स्वास्थ्य मंत्री
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आने की खबरों के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि एक दिन के मामलों के आधार पर तीसरी लहर का अनुमान लगाना सही नहीं और एक दिन के आंकड़े को दिल्ली में तीसरी लहर का संकेत नहीं माना जा सकता।
उन्होंने कहा, "अभी इसे तीसरी लहर मानना जल्दबाजी होगी और इसके लिए सप्ताह भर इंतजार करना चाहिए। हालांकि हो सकता है कि दिल्ली इस चरण में ही हो।"
जानकारी
नीति आयोग के सदस्य ने जताई थी दिल्ली में तीसरी लहर की आशंका
नीति आयोग के सदस्य वीके पाल ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। उनके इस बयान के एक दिन बाद ही दिल्ली में अब तक के सबसे अधिक मामले आ गए।
दावा
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया था दूसरी लहर के खत्म होने का दावा
दिल्ली में पहली बार जुलाई में कोरोना के दैनिक मामले कम होने लगे थे और एक समय सक्रिय मामले 10,000 से कम हो गए थे।
इसके बाद अगस्त के अंत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की शुरूआत हुई। अक्टूबर की शुरूआत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूसरी लहर के भी गुजरने का दावा किया।
अब पिछले कुछ दिनों में बढ़े मामलों ने तीसरी लहर की आशंकाओ को जन्म दे दिया है।
प्रदूषण
बढ़ते मामलों के लिए प्रदूषण को भी ठहराया जा रहा है जिम्मेदार
दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए वायु प्रदूषण को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के पराली जलाने से दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है और AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि संक्रमण के लिए बदलता मौसम, नियमों की अवहलेलना और प्रदूषण जिम्मेदार है।
इसी तरह ICMR के निदेशक डॉ बलराम भार्गव ने भी बढ़ते संक्रमण के लिए प्रदूषण को अहम कारक बताया है।