दिल्ली में नहीं होगी लॉकडाउन की वापसी, चेन्नई 18 जून से पूरी तरह बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाए जाने की अटकलों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खारिज किया है। सोमवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "कई लोग अनुमान लगा रहा हैं कि क्या दिल्ली में दूसरे लॉकडाउन की योजना बनाई जा रही है। ऐसी कोई भी योजना नहीं है।" इसके विपरीत तमिलनाडु में चेन्नई और इसके आसपास के चार जिलों में 18 जून से पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
दिल्ली में बिगड़ रही है कोरोना वायरस की स्थिति
दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति बिगड़ती जा रही है और अब तक शहर में 41,182 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 1,327 लोगों की मौत हुई है, वहीं 15,823 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार 2,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई तक शहर में 5.5 लाख मामले होने की आशंका जताई है।
शुक्रवार को सत्येंद्र जैन ने भी कहा था- नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन
कोरोना के इन्हीं बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली में फिर से कड़ा लॉकडाउन लगाए जाने की अटकलें चल रही थीं और शुक्रवार को ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इन्हें खारिज किया था। क्या कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन बढाने को लेकर कोई चर्चा हुई है, रिपोर्टर्स के इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा था कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई और दिल्ली में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा।
दिल्ली की स्थिति पर कल अमित शाह ने की थी बैठक
बता दें कि दिल्ली का आपात स्थिति पर कल गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद शाह ने शहर में बेड की कमी पूरी करने के लिए दिल्ली को 500 रेलवे कोच देने का ऐलान किया था जिनमें 8,000 बेड होंगे। इन बेडों के साथ ऑक्सीजन सप्लाई समेत इलाज की तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
दो दिन में दिल्ली में दोगुनी होगी टेस्टिंग- शाह
इसके अलावा अमित शाह ने दिल्ली में अगले दो दिनों में टेस्टिंग दो गुना और छह दिनों के अंदर तीन गुना करने का ऐलान किया था। वहीं कुछ दिन बाद कंटेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा। साथ ही वहां रहने वाले लोगों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया जाएगा।
दिल्ली सरकार 20 जून तक तैयार करेगी 20,000 बेड
दिल्ली सरकार अपने स्तर पर भी बेड बढ़ा रही है और 20 जून तक 20,000 नए बेड तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा छतरपुर में तैयार किया गया 1,000 बेड का एक अस्पताल महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा।