कोरोना वायरस का प्रकोप: इन राज्यों में 30 जून के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या पांच लाख से पार पहुंच गई है। देश में पिछले कुछ दिनों से रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए दोबारा लॉकडाउन लगा दिया है। हालांकि, इस बार लॉकडाउन में पहले चरण जितनी पाबंदियां नहीं रहेंगी, लेकिन कई गतिविधियों पर अब भी रोक जारी रहेगी।
असम ने गुवाहाटी में लगाया 14 दिनों का लॉकडाउन
असम सरकार ने शुक्रवार को कामरूप मेट्रो जिले में 14 दिन का कड़ा लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। गुवाहाटी शहर इसी जिले में पड़ता है। रविवार शाम से शुरू होने वाले इस लॉकडाउन में दवाओं की दुकानों, अस्पतालों और लैबोरेट्रीज के अलावा सब कुछ बंद रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि राशन और फल-सब्जी विक्रेताओं को भी दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी। सात दिन बाद कुछ पाबंदियां हटाई जा सकती हैं।
गुवाहाटी में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की आशंका
शर्मा ने कहा कि गुवाहाटी में 700 ऐसे मरीज मिले हैं, जिनकी न तो ट्रैवल हिस्ट्री है औऱ ने ही वो किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं। इससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि असम में अब तक 6,607 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 2,339 सक्रिय मामले हैं। यहां 9 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है।
पश्चिम बंगाल ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल सरकार ने भी पिछले सप्ताह लॉकडाउन को 31 जुलाई तक जारी रखने का फैसला किया था। इस दौरान शैक्षणिक संस्थान, मेट्रो और उपनगरीय रेल सेवा पहले की ही तरह बंद रहेंगे। वहीं सरकारी दफ्तरों में चरणबद्ध तरीके से 70 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम हो सकेगा। कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। ममता बनर्जी ने केंद्र से विदेशों से भारतीय नागरिकों को ला रही उड़ानों को कोलकाता में न उतारने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल में कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में शनिवार तक कोरोना वायरस के 16,190 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 10,535 लोग ठीक हो चुके हैं और 616 की मौत हुई है।
झारखंड ने भी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया
झारखंड सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक जारी रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मौजूदा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन जारी रखने का विचार किया है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, एंटरटेनमेंट पार्क, सिनेमाहॉल्स और शॉपिंग मॉल्स आदि बंद रहेंगे। साथ ही दूसरे राज्यों और राज्य में शहरों के बीच चलने वाली बस सेवाएं भी स्थगित रहेंगी।
झारखंड में कितने लोग संक्रमित?
झारखंड में अब तक 2,290 लोगो में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से 635 का इलाज चल रहा है, 1,643 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 12 की मौत हुई है।