स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण घर पर ही इन तरीकों से पूरा करें सिलेबस
कोरोनावायरस के कारण कई राज्यों में परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है स्कूलों और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE, NTA JEE MAIN के साथ-साथ ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है। कॉलेज और स्कूल बंद होने के कारण छात्रों को सिलेबस समय पर पूरी नहीं होने ती चिंता सता रही है, लेकिन छात्र घर पर रहकर भी अपना सिलेबस समय से पूरा कर सकते हैं।
UMANG मोबाइल ऐप से करें पढ़ाई
स्कूल बंद होने के कारण छात्र सरकार के UMANG मोबाइल ऐप पर ई-लर्निंग से घर पर ही पढ़ाई कर सकते हैं। इस पर प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए सभी विषयों पर एक करोड़ से अधिक ई-पुस्तकें, ऑडियो और वीडियो उपलब्ध हैं। यह ई-पाठशाला का विकल्प प्रदान करता है, जहां से छात्र NCERT की किताबों और स्टडी मैटेरियल प्राप्त कर सकते हैं। UMANG App को Android, iOS और Windows के ऐप स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
UMANG App India द्वारा किया गया ट्वीट
बेंगलुरु के कई स्कूल ले रहे लाइव स्ट्रीमिंग का सहारा
कर्नाटक सरकार ने कोरोनो वायरस के कारण स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है। बेंगलुरु के कई स्कूल ने समय पर अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए क्लासों की लाइव स्ट्रीमिंग का विकल्प चुना है। स्कूल WebEx, Google और Zoom जैसे एप्लिकेशन का उपयोग करके घर पर छात्रों को लाइव क्लासेस दे रहे हैं। जिससे कि वे समय पर ही सिलेबस खत्म कर पाएं और छात्रों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
डीटीएच चैनलों पर शुरू होगी ई-क्लासेस
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) स्कूल के छात्रों के लिए स्वयंवर प्रभा डीटीएच चैनलों पर ई-क्लासेस की सुविधा ला रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को ट्वीट करके बताया कि चयनित राज्यों के लिए स्वयंवर प्रभा डीटीएच चैनलों पर रोजाना चार घंटे के टाइम-स्लॉट को मंजूरी दी गई है। COVID-19 के कारण स्कूल बंद होने के कारण उन्होंने छात्रों से इसका अधिकतम लाभ उठाने और अपनी पढ़ाई से जुड़े रहने का अनुरोध किया है।
रमेश पोखरियाल द्वारा किया गया ट्वीट
IIT रोपड़ छात्रों को उपलब्ध करा रहा रिकॉर्ड किए गए लेक्चर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़ ने घोषणा की है कि भारत में COVID-19 के क्लासेस बंद होने तक छात्रों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम दिया जाएगा। कॉलेज ने एक बयान में कहा कि यह BTech, MTech, MSc और PhD छात्रों के लिए लगभग 150 पाठ्यक्रमों की रिकॉर्डिंग करेगा। इसमें कहा गया है कि केवल पाठ्यक्रम में रिजसटर लोग ही रिकॉर्ड किए गए लेक्चरों का उपयोग कर पाएंगे। छात्र ऑनलाइन शिक्षण योजना के दूसरे चरण में शिक्षकों से डाउट क्लीयर कर सकते हैं।
ऑनलाइ क्लास से पूरा होगा सिलेबस
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को 15 अप्रैल, 2020 तक बंद कर दिया है। स्कूल बंद होने पर भी पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए कोलकाता के कई स्कूलों ने अपने छात्रों को स्काइप के माध्यम ऑनलाइन क्लास उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।