कोरोना वायरस: दिल्ली ने टेस्टिंग 4 गुना बढ़ाई, शुक्रवार को हुए 21,144 टेस्ट- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब चार गुना ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं और शुक्रवार को कुल 21,144 सैंपल टेस्ट किए गए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली अब तेजी से टेस्टिंग और आइसोलेशन की रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। बता दें कि कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दिल्ली देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने इसी महीने कोरोना मरीजों के इलाज में खामियों को लेकर दिल्ली समेत कई राज्य सरकारों को फटकार लगाई थी। इसके बाद दिल्ली ने महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज किया है। गृह मंत्री अमित शाह खुद कई बार केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ तैयारियों को लेकर बैठक कर चुके हैं। ऐसी ही एक बैठक में शाह ने टेस्टिंग को छह दिनों में तीन गुना बढ़ाने का ऐलान किया था।
दिल्ली में शुक्रवार को सबसे ज्यादा टेस्ट
शुक्रवार को 21,000 से ज्यादा टेस्ट के साथ दिल्ली एक दिन में सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट करने वाला राज्य रहा। यहां पॉजीटिव रेट बढ़कर 16 प्रतिशत पहुंच गया है जो राष्ट्रीय औसत 6 प्रतिशत से ज्यादा है।
दिल्ली में आज से शुरू होगा सीरोलॉजिकल सर्वे
दिल्ली मेें कोरोना वायरस संक्रमण का व्यापक तौर पर पता लगाने के लिए शनिवार से सीरोलॉजिकल सर्वे शुरू होगा। गृह मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि अमित शाह के निर्देशानुसार दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे पर चर्चा की गई थी, जिसे नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल (NCDC) और दिल्ली सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण शुक्रवार को पूरा हो गया था। आज से शुरू होने वाला यह सर्वे 10 जुलाई तक चलेगा।
रणनीति बनाने में मददगार साबित होगा सर्वे
इस सर्वे में 20,000 लोगों का सैंपल टेस्ट किया जाएगा। इससे स्वास्थ्य विभाग दिल्ली में संक्रमण का व्यापक विश्लेषण कर सकेंगे। यह विश्लेषण राजधानी में महामारी से निपटने के लिए रणनीति बनाने में मददगार साबित होगा।
क्या होता है सीरोलॉजिकल सर्वे?
इस सर्वे में किसी व्यक्ति के शरीर से 5 mm खून लिया जाएगा और उसे सीरोलॉजिकल किट में डाला जाएगा। यह किट खून और प्लाज्मा को अलग कर देगी। इसके बाद यह देखा जाएगा कि प्लाज्मा में कोरोना वायरस से लड़कर एंटीबॉडी बनी है नहीं। इस सर्वे से यह पता चलेगा कि कितने लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं और इनमें से कितने संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में अब तक कुल कितने मामले?
शनिवार सुबह तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 77,240 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 27,657 लोगों का इलाज चल रहा है, 47,091 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,492 लोगों की मौत हुई है। तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच केजरीवाल ने लोगों को भरोसा दिया है कि हालात भले ही चिंताजनक है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन बेड के साथ-साथ ICU बेड बढ़ाने की तैयारी कर ली है।