
सरकार ने सर्वदलीय बैठक में दी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी, प्रधानमंत्री मोदी का एकजुटता का संदेश
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की, जिसमें विपक्षी दलों को बुधवार को भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए।
बता दें भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में हमला कर आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए।
संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया एकजुटता का संदेश
बैठक की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों के लिए खास संदेश भेजा, जिसमें कहा गया था कि वर्तमान समय में प्रत्येक भारतीय नागरिक को एकजुट होने की आवश्यकता है।
इसके बाद रक्षा मंत्री सिंह ने सभी दलों को ऑपरेशन से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी दी।
हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की अनुपस्थिति का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस बैठक में प्रधानमंत्री को होना चाहिए था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें बैठक का वीडियो
Delhi: The Centre held an all-party meeting to inform all political parties about Operation Sindoor.
— Priyanshi Bhargava (@PriyanshiBharg7) May 8, 2025
Information about the army’s valor and bravery against Pakistani terrorists will be shared.#OperationSindoor #IndiaPakistanTension pic.twitter.com/bOMISYKN3l
जानकारी
राहुल ने कही सरकार को समर्थन देने की बात
बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल ने भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा, "हमने सरकार को पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि खड़गे जी ने कहा, कुछ ऐसी बातें हैं जिन पर वे चर्चा नहीं करना चाहते हैं। बाकी सब कुछ अच्छा रहा है।"
नेता
बैठक में शामिल हुए ये नेता
बैठक में सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, चिकित्सा मंत्री जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुई।
इसी तरह विपक्षी दलों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता संदीप बंद्योपाध्याय, DMK नेता टीआर बालू, समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, आम आदमी पार्टी (AAP) के संजय सिंह, शिवसेना (UBT) के संजय राउत, NCP से सुप्रिया सुले और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित कई नेता शामिल हुए।
सभी नेताओं ने भारतीय सेना की प्रशंसा की।
ट्विटर पोस्ट
असदुद्दीन ओवैसी ने की भारतीय सेना और सरकार की तारीफ
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "I have complimented our armed forces and the government for #OperationSindoor. I also suggested that we should run a global campaign against the Resistance Front (TRF). I also suggested that the… pic.twitter.com/cPca9t6IHA
— ANI (@ANI) May 8, 2025
मुलाकत
NSA डोभाल ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन के बाद जम्मू-कश्मीर और सीमावर्ती राज्यों की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, डोभाल ने सीमा पर बढ़े तनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया और पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे कदमों की खुफिया जानकारी भी दी है। ऐसे में भारत अब आगे की तैयारी कर सकेगा।
ऑपरेशन
'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान में भारत का सबसे बड़ा हमला
'ऑपरेशन सिंदूर' को एक त्वरित और समन्वित तरीके से अंजाम दिया गया जो सिर्फ 25 मिनट तक चला।
इसे पाकिस्तान के भीतर भारत का अब तक का सबसे बड़ा आतंक विरोधी अभियान माना जा रहा है। इसी तरह यह 971 के बाद अब तक का सबसे बड़ा सैन्य हमला भी है।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इन अभियानों में थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ने अहम भूमिका निभाई है। यह हमला 970 किलोमीटर के दायरे में किया गया था।
निशाना
भारत ने इन आतंकी संगठनों के ठिकानों को बनाया निशाना
भारत ने पाकिस्तान और PoK में स्थिति बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं।
इन सभी जगहों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने और कैंप संचालित थे।
इनमें बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, मरकज तैयबा मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया सुविधा (सियालकोट), मरकज अहले हदीस बरनाला (भिम्बर), मरकज अब्बास (कोटली), मस्कर राहील शाहिद (कोटली), मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज सैयदना बिलाल शामिल हैं।