राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के धन्यवाद भाषण पर उठाए सवाल, कहा- 'मेक इन इंडिया' गायब
क्या है खबर?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में दिए गए धन्यवाद भाषण पर सवाल उठाए और उन्हें निशाने पर लिया।
राहुल ने बुधवार को एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्रीजी, आपने अपने भाषण में मेक इन इंडिया का ज़िक्र तक नहीं किया! प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना चाहिए कि मेक इन इंडिया एक अच्छी पहल होने के बावजूद विफल है। 2014 में विनिर्माण GDP के 15.3 प्रतिशत से गिरकर 12.6 प्रतिशत पर आ गया है।'
निशाना
राहुल गांधी ने आगे क्या लिखा?
राहुल ने आगे लिखा, 'GDP का यह स्तर 60 साल में सबसे कम है। भारत के युवाओं को नौकरियों की सख्त ज़रूरत है। हाल के समय में कोई भी सरकार, चाहे UPA हो या NDA, इस राष्ट्रीय चुनौती का बड़े पैमाने पर सामना नहीं कर पाई है। हमें एक ऐसे विज़न की ज़रूरत है जो हमारे विनिर्माण क्षेत्र को पीछे धकेल रहा है, और इसे भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धी बनने के लिए तैयार करे।'
सलाह
भारत उभरती तकनीक पर ध्यान दे- राहुल
उन्होंने लिखा, 'भारत में उत्पादन के लिए इस विज़न में इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, ऑप्टिक्स और एआई जैसी उभरती हुई तकनीकों पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। हमारे विनिर्माण क्षेत्र को पुनर्जीवित करने, अत्याधुनिक विनिर्माण क्षमता विकसित करने और हमें जिन नौकरियों की ज़रूरत है, उन्हें सृजित करने का यही एकमात्र तरीका है। चीन हमसे 10 साल आगे है और उसके पास एक मज़बूत औद्योगिक प्रणाली है- यही बात उसे हमें चुनौती देने का आत्मविश्वास देती है।'
विवाद
क्या है विवाद?
राहुल गांधी ने बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी का मेक इन इंडिया अच्छा विचार था, लेकिन यह विफल साबित हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत में पिछली और वर्तमान सरकारें युवाओं को पर्याप्त रोजगार देने में सफल नहीं हुई हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को संसद में अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष को निशाने पर लिया था। हालांकि, मेक इन इंडिया का जिक्र नहीं किया।