
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक को तलब कर आपत्तिपत्र सौंपा
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसमें कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए।
भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान इतना बौखला गया है कि उसने पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को तलब किया है।
साथ ही पाकिस्तान ने आतंकी शिविरों पर हमलों का विरोध करने के लिए राजनयिक को डेमार्शे यानी आपत्तिपत्र सौंपा है।
अभी इस पर भारत की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
तलब
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने राजनयिकों को तलब करने की जानकारी देते हुए कहा, "पाकिस्तान और आजाद जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर बिना उकसावे के भारतीय हमलों पर पाकिस्तान का कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय प्रभारी को विदेश मंत्रालय में बुलाया गया था।"
पाकिस्तान ने भारतीय कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून और समझौतों का उल्लंघन बताया है। साथ ही पाकिस्तान ने भारत के सभी आरोपों को भी खारिज कर दिया है।
चेतावनी
भारतीय पक्ष को चेतावनी दी
पाकिस्तान ने कहा, "भारत की आक्रामक कार्रवाई पाकिस्तान की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन है। इस तरह की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतर-राज्यीय संबंधों को नियंत्रित करने वाले स्थापित मानदंडों का उल्लंघन है। भारतीय पक्ष को चेतावनी दी गई कि इस तरह का लापरवाह व्यवहार क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है।"
पाकिस्तान ने कहा कि वह जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।