नागालैंड के युवाओं को दिल्ली समेत अन्य शहरों में नस्लभेद से लगता है डर
क्या है खबर?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे नागालैंड के युवाओं से बात करते नजर आ रहे है।
युवाओं ने राहुल से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।
इस दौरान युवाओं ने राहुल के साथ कई चीजें साझा की। उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं और राहुल से सवाल भी किए।
मुलाकात
नागालैंड के युवाओं ने क्या कहा?
राहुल ने युवाओं से कहा कि जब वे स्कूल में थे, तब उन्हें नागा संस्कृति और परंपरा के बारे में बिल्कुल नहीं पढ़ाया गया, नागालैंड के लोग जो जानते हैं, वो और कोई नहीं जानता है।
इस दौरान राहुल के साथ मौजूद कन्हैया कुमार ने युवाओं से पूछा कि क्या वे उच्च अध्ययन के लिए दिल्ली और मुंबई में पढ़ने के लिए उत्सुक हैं या कोई डर है।
इस पर एक युवती ने कहा कि उन्हें नस्लभेद का डर है।
बातचीत
युवती बोली- हर कोई उन्हें घूम रहा था
युवती ने बताया कि वह दिल्ली में लाल किला और इंडिया गेट गई थीं, तब हर कोई उनकी तरफ इशारा कर रहा था, कोई चीनी तो कोई कोरियाई तो कोई नेपाली बता रहा था।
तब राहुल ने पूछा कि आपने क्या जवाब दिया? इस पर युवती ने कहा कि क्या हमें अपने माथे पर आधार कार्ड लगाकर रखना चाहिए, जिससे पता चले कि हम भारतीय हैं।
राहुल ने कहा कि पूर्वोत्तर के खिलाफ थोड़ा नस्लभेद है, ऐसे लोग मूर्ख हैं।
सवाल
युवती ने पूछा कि UPA और NDA क्यों नहीं दे पाए रोजगार
इस दौरान एक युवती ने राहुल से उनके लोकसभा में दिए भाषण को दिलाते हुए कहा कि UPA और NDA रोजगार देने में विफल क्यों हुए।
इस पर राहुल ने जवाब दिया कि अगर हमें रोजगार बढ़ाना है तो आर्थिक व्यवस्था को बदलना होगा।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश कपड़ा उद्योग में भारत से बेहतर कर रहा है, इसका बड़ा कारण भारत के उद्योग में किसी एक कंपनी का बढ़ता एकाधिकार है, जिससे भारत अपनी जगह खो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी की नागालैंड के युवाओं से बातचीत
As I said in my Lok Sabha speech, the future of mobility will change everything.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 6, 2025
I delved a little deeper into how vehicles will change in this new revolution with a group of enthusiastic students from Nagaland.
It’s imperative our education system adapts to the paradigm… pic.twitter.com/vijRvu0u2A