नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- कुछ लोगों को गरीबों की बात बोरिंग लगेगी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया।
उन्होंने कहा, "5 दशक तक सभी ने गरीबी हटाओ का नारा सुना है, लेकिन अब हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।"
उन्होंने कहा, "जो लोग झोपड़ियों में जाकर फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बातें बोरिंग ही लगेगी। मैं गुस्सा समझ सकता हूं।"
बयान
आगे क्या बोले मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि जब लोगों को बुखार चढ़ता है, तब लोग कुछ भी बोल देते हैं, उसी तरह जब ज्यादा निराशा और हताशा फैलती है तब भी लोग बहुत कुछ बोलते हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि जब तक विदेश नीति पर चर्चा नहीं करेंगे, तब तक परिपक्व नहीं दिखेंगे, भले ही देश का नुकसान हो जाए।
मोदी ने विदेश नीति पर "JFK's फोरगोटन क्राइसिस" किताब पढ़ने का सुझाव दिया।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण
Speaking in the Lok Sabha. https://t.co/5cGIgu7G00
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2025
बयान
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया था
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक दिन पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया था।
उन्होंने कहा था कि मोदी का 'मेक इन इंडिया' विचार अच्छा था, लेकिन वह विफल हो गया। उन्होंने रोजगार के मामले में भी काफी सुनाया।
इससे पहले उन्होंने मीडिया में बयान देते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग बताया था। उनके बयानों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद उन पर हमलावर हैं।