
तेलंगाना: कोरोना वायरस का भ्रम दूर करने के लिए मंत्रियों ने स्टेज पर खाया चिकन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस (COVID19) संक्रमण की दहशत दुनिया भर में फैली हुई है। 60 से अधिक देश इसकी चपेट में आ चुके हैं।
भारत के लोगों में भी इसका डर इस कदर बढ़ गया कि वो इसके चलते चिकन व अंडे खाने से भी डरने लगे हैं।
लोगों के इसी डर को दूर करने के लिए तेलंगाना के मंत्रियों ने शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में चिकन व अंडे खाकर लोगों का भ्रम दूर करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम
चिकन ब्रॉयलर कंपनी ने आयोजित किया था कार्यक्रम
दरअसल, कोरोना वायरस के कारण लोगों में भ्रम फैल रहा है कि चिकन व अंडे खाने से भी लोग इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं।
इस भ्रम को दूर करने के लिए अग्रणी चिकन ब्रॉयलर कंपनी ने शनिवार को हैदराबाद के टैंक बंड क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया।
इसमें तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, एटेला राजेंदर और तलसानी श्रीनिवास यादव समेत कई लोगों ने चिकन व अंडे खाकर लोगों का डर दूर करने का प्रयास किया।
जानकारी
मंत्रियों ने की लोगों से अपील
सार्वजनिक कार्यक्रम में चिकन व अंडे खाने के बाद मंत्रियों ने लोगों से चिकन व अंडे के सेवन से परहेज नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चिकन और अंडे से सेवन से कोरोना वायरस की चपेट में आने का कोई खतरा नहीं है।
प्रभाव
अफवाह के चलते कम हुई चिकन व अंडो की बिक्री
बता दें कि गत कई दिनों से सोशल मीडिया पर ब्रॉयलर चिकन व अंडे खाने से भी कोरोना वायरस की चपेट में आने का खतरा होने का मैसेज चल रहा है।
इसका सबसे अधिक प्रभारी चिकन मंडियों पर पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के चिकन के कारोबारी मोहम्मद खलील, मुस्ताक, अब्दुल रहीम ने बताया कि चिकन बिक्री पर बड़ा असर पड़ा है। पहले प्रतिदिन 50-60 मुर्गे बिक जाते थे, लेकिन अब संख्या 20-30 पर ही आ गई है।
जवाब
अफवाह पर सरकार ने दी सफाई
चिकन व अंडे खाने से कोरोना वायरस होने की अफवाह पर सफाई देते हुए भारत सरकार के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि किसी भी मनगढ़ंत सूचनाओं पर ध्यान ना दें। पोल्ट्री उत्पादों का कोरोना वायरस से कोई भी संबंध नहीं है। ये चिकन पूरी तरह सुरक्षित हैं। लोग निश्चिन्त होकर चिकन व अंडों का सेवन कर सकते हैं।
उन्होंने पुष्टि कि है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस का पोल्ट्री उत्पादों से कोई कनेक्शन नहीं पाया गया है।
मौत
अब तक हुई 2,835 लोगों की मौत
कोरोना वायरस अब तक विश्व के करीब 60 देशों तक पहुंच चुका है। इसके कारण अकेले चीन में अब तक 2,835 लोगों की मौत हो चुकी है तथा दुनियाभर में 83,000 लोग इससे संक्रमित हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। दक्षिण कोरिया में इससे संक्रमितों की संख्या 3,000 पहुंच गई है। शनिवार को भी कोरोना वायरस के 594 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस
कैसे हो सकता है कोरोना वायरस और क्या हैं बचाव?
कोरोना वायरस कैसे फैला, ये अभी तक साफ नहीं है, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन में सांप और चमकादड़ खाने से यह वायरस लोगों में पहुंचा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार इससे संक्रमित हुए पीड़ित की जुकाम, सांस लेने में परेशानी और किडनी फेल होने से मौत हो सकती है।
पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरा व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो जाता है।