गर्लफ्रेंड से शादी करने से बचने के लिए जेल चला गया शख्स, कर डाला यह काम
प्यार अंधा होता है, लेकिन शादी का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की आंखे खुल जाती हैं! चीन के एक शख्स ने इस बात का बहुत ही शानदार तरीके से पुष्टिकरण भी कर दिया है। दरअसल, चीन के चेन नामक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी तोड़ने के लिए एक ऐसी तरकीब का सहारा लिया, जिसके बार में जानकर हंसते-हंसते आपकी आंखों से आंसू निकल पड़ेंगे। नहीं समझें? तो समझ जाएंगें, जब आप इस खबर को विस्तार से पढ़ेंगे।
गर्लफ्रेंड से शादी तोड़ने के लिए शख्स ने निकाला अजीबो-गरीब तरीका
लैडबाइबल वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के रहने वाले चेन नाम के शख्स को लगा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार नहीं करता, इसलिए उसने शादी न करने का फैसला किया। इतना ही नहीं, उसने अपनी गर्लफ्रेंड को सीधे तौर पर इसके लिए मना न करके एक अजीबो-गरीब तरीका निकाला। चेन ने सोचा कि वह अगर किसी मामले में गिरफ्तार हो जाएगा तो उसकी गर्लफ्रेंड खुद ही उससे शादी के लिए मना कर देगी।
चेन ने अपनी तरकीब को इस तरह दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक, चेन अपने तरीके को अंजाम तक पहुंचाने के लिए चीन के शंघाई स्थित एक नाइट क्लब में गया और वहां पर किसी का ब्लूटूथ स्पीकर चुरा लिया। फिर वहां के लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया। मगर जब पुलिस को जब यह पता चला कि चेन ने 287 डॉलर (लगभग 20,400 रुपये) का ब्लूटूथ स्पीकर क्यों चुराया था तो वह हैरान रह गई।
चेन की वजह जानकर पुलिस भी हैरान
दरअसल, चेन ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे शादी करना चाहती है, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं है, इसलिए उसने जानबूझ कर स्पीकर चुराए ताकि उसकी गर्लफ्रेंड खुद ही शादी के प्रस्ताव से मुंह मोड़ लें। चेन ने आगे बताया कि उसे पता था कि इससे स्पीकर के मालिक को ज्यादा नुकसान नहीं होगा और उसे ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे। फिलहाल चेन पुलिस कस्टडी में है, लेकिन जल्द ही उसे छोड़ दिया जाएगा।