Page Loader
सैमसंग 5 अप्रैल को लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

सैमसंग 5 अप्रैल को लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Mar 26, 2019
04:13 pm

क्या है खबर?

साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग जल्द ही दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 5 अप्रैल को साउथ कोरिया में अपना पहला 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी S10 5G लॉन्च करेगी। इस फोन को पिछले महीने पेश किया गया था। देखने में यह सैमसंग S10+ जैसा ही है, लेकिन इसमें 6.7 इंच का एज-टू-एज डिस्प्ले, चार रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh की बैटरी लगी हुई है। आइये, विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

लुक

एक झलक: कैसा दिखेगा गैलेक्सी S10 5G

सैमसंग गैलेक्सी S10 5G के फ्रंट लुक की बात की जाए तो इसमें एल्यूमिनियम फ्रेम और इन-स्क्रीन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट के साथ एज-टू-एज डिस्प्ले लगा हुआ है। फोन के रियर हिस्से में चार रियर कैमरा सेटअप के साथ ग्लास बॉडी लगी है। फोन में 6.7 इंच का quad-HD+ (1440 x 3040 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले लगा है, जिसका आस्पेक्ट रेशो 19:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है।

जानकारी

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास कैमरा

गैलैक्सी S10 5G में 16MP प्राईमरी कैमरा, 12MP वाइड-एंगल सेंसर, 12MP सेंसर और 3D सेंसर के साथ LED फ्लैश सपोर्ट लगा हुआ है। फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 10MP सेंसर और 3D सेंसर दिया गया है।

अंडरपिनिंग्स

8GB रैम के साथ आएगा फोन

फोन के प्रोसेसर और दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 855 चिपसेट के साथ Mali-G76 GPU लगा है। फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी वाला यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 पर रन करता है। यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें नैनो सिम, 4GVoLTE, Wi-Fi, Wi-Fi Direct, हॉटस्पॉट और हेडफोन जैक लगा है।