दक्षिण कोरिया में 800 से अधिक जोड़ों के निजी पलों का किया गया लाइव प्रसारण
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया की पुलिस ने गुरुवार को एक बड़े रैकेट का खुलासा किया जिसमें चुपके से जोड़ों के निजी पलों को रिकॉर्ड किया जाता था और सेक्स करते वक्त उनका लाइव प्रसारण किया जाता था।
इस दौरान तकरीबन 800 से ज्यादा कपल्स के निजी पलों को रिकॉर्ड किया गया।
पुलिस के अनुसार, यह देशभर में फैलते जासूसी कैमरों के जाल का अब तक का सबसे बड़ा मामला है।
हाल ही में देश में यह समस्या बहुत बढ़ी है।
खुलासा
30 मोटलों के 42 कमरों में लगाए गए छोटे कैमरे
दक्षिण कोरिया में जासूसी के कैमरों का यह नेटवर्क 'मोल्का' बहुत फैला है, जिसके ज्यादातर मामलों में पुरुष स्कूल, शौचालयों समेत अन्य इलाकों में महिलाओं का चुपके से वीडियो बनाते हैं।
ताजा मामला मोटलों में जोड़ों की वीडियो बनाए जाने से संबंधित है।
पुलिस के अनुसार, चार पुरुषों ने 30 मोटलों के 42 कमरों में छोटे कैमरे लगाए, जो टीवी बॉक्स, हेयर ड्रायर जैसी चीजों में छिपे रहते थे।
इनकी मदद से जोड़ों के निजी पलों को रिकॉर्ड किया गया।
रैकेट
एक वेबसाइट पर किया गया निजी पलों का लाइव प्रसारण
इसके बाद आरोपियों ने 4,000 सदस्यों वाली एक वेबसाइट पर जोड़ों के निजी पलों का 24 घंटे लाइव प्रसारण किया।
वेबसाइट के सदस्यों ने वीडियो देखने के लिए 44 डॉलर प्रति महीने तक खर्च किए।
तीन महीने के दौरान वेबसाइट पर 800 से ज्यादा जोड़ों का सेक्स करते वक्त वीडियो प्रसारित किया गया। पुलिस के अनुसार, 1600 पीड़ितों में से 50 प्रतिशत के करीब पुरुष हैं।
आरोपियों ने इस दौरान 7 मिलियन वॉन (दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा) की कमाई की।
प्रदर्शन
पिछले साल महिलाओं ने किया था स्पाईकैम के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस ने मामले में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और 2 पर जांच चल रही है।
बता दें कि देश में स्पाईकैम संबंधित अपराधों में 2017 में 5400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इनमें से 2 प्रतिशत से भी कम को सजा हो सकी।
पिछले साल देश के #MeToo अभियान के तहत राजधानी सियोल में हजारों महिलाओं ने कई बार जासूसी कैमरों की मदद से बनाए गए वीडियोज के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
मोटल
जोड़ों में काफी चर्चित हैं मोटल
दक्षिण कोरिया में मोटल परिवार से अलग निजी पल गुजारने की सोच रहे जोड़ों के बीच काफी चर्चित हैं।
यही नहीं, यह देश-विदेश से यात्रा कर रहे लोगों को भी रहने के लिए सस्ता विकल्प प्रदान करते हैं।
लेकिन इनका गैरकानूनी सेक्स बिजनेस और अपराध से गहरा नाता रहा है।
खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए उरुग्वे की एक महिला ने कहा कि वह एक दक्षिण अफ्रीका में कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करेगी।