आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से कई लोगों की मौत, जानिए बड़ी बातें
तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश के दौरान हुए वर्षा जनित हादसों में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश से सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया। भारी बारिश को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने ने सभी निजी संस्थानों, कार्यालयों, गैर-आवश्यक सेवाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम की सलाह के साथ बुधवार और गुरुवार की छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है।
कहां हुई कितनी मौत?
पुलिस ने बताया कि बंदलागुड़ा की मोहम्मदिया हिल्स में मकानों की दीवार गिरने से एक मासूम सहित नौ लोगों की मौत हो गई। इसी तरह बुधवार सुबह गगनपहाड़ इलाके में एक मकान ढहने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इब्राहिमपट्टनम में एक पुराने मकान की छत ढह जाने से 40 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। इसके अलावा नागिरेड्डीपल्ली गांव में तेज बहाव में बहने से एक युवक की मौत हो गई।
आंध्र प्रदेश में अब तक हुई 10 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद वर्षा जनित हादसों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन रेड्डी ने उच्च स्तरीय बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की तथा पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने की घोषणा की।
तेलंगाना में कहां हुई कितनी बारिश?
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह 08:30 बजे से रात 9 बजे तक मेडचल मल्काजगिरि जिले के सिंगापुर टाउनशिप में 292.5 मिमी और यदाद्री-भोंगीर जिले के वर्केल पाल्ले में 250.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी तरह ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के हयातनगर में रिकॉर्ड 29.8 सेमी, घाटसेश्वर के बाहरी इलाकें में 32.3 सेमी बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह शहर में 35 जगहों पर कुल 21 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
खतरे के निशान से ऊपर बह रही है मूसी नदी
तेज बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इसी तरह निचली कॉलोनियों में हुए जलभराव के कारण लोगों का जीवन संकट में पड़ा हुआ है। शहर के पास से गुजरने वाली मूसी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) बचाव कार्य में जुटी है और अब तक कुल 74 लोगों को बचाया जा चुका है।
यहां देखें मूसी नदी का वीडियो
तेलंगाना के मंत्रियों ने आपात बैठक लेकर की स्थिति की समीक्षा
भारी बारिश के कारण राज्य में बिगड़ते हालातों को देखते हुए तेलंगाना के शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव और पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने नगरपालिका प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक आयोजित कर शहर में बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने राज्य में दो दिन बारिश बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
पुलिस ने लोगों से की राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर नहीं जाने की अपील
साइबराबाद यातायात पुलिस ने क्षेत्र के यातायात की जानकारी के लिए एक टोल फ्री नंबर 8500411111 जारी किया है। पुलिस ने ट्वीट किया, 'शमशाबाद के पास एक झील के किनारे पर कटाव होने के कारण अरमघर और शमशाबाद के बीच NH-44 पर यातायात बंद हैं। ऐसे में एयरपोर्ट, शमशाबाद, कुर्नूल, बेंगलुरु से हैदराबाद शहर की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि NH-44 की जगह ORR का उपयोग करें।'
मौसम विज्ञान ने हैदराबाद में जताई भारी बारिश की आशंका
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तेलंगाना में बुधवार को भी कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। इसी तरह भारी बारिश से प्रभावित हैदराबाद सहित कुछ स्थानों पर बुधवार और गुरुवार को भारी एवं बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।
शहरी विकास मंत्री ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
तेलंगाना के शहरी विकास मंत्री ने हैदराबाद सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनगर भी उनके साथ थे। मंत्री ने प्रभावित इलाकों के लोगों को खाद्य और चिकित्सा सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का आदेश दिया। उनसे पहले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था।
रेलवे ने दो ट्रेनों को किया आंशिक रूप से निरस्त
भारी बारिश को देखते हुए रेलवे ने भुवनेश्वर-KSR बेंगलुरू और KSR बेंगलुरू-भुवनेश्वर ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया है। इसी तरह मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस और यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने के आदेश जारी किए हैं।
ओडिशा और कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण अब बादल महाराष्ट्र, ओडिशा और कर्नाटक की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगले पांच दिनों में ओडिशा के धेनकनाल, अंगुल, कटक, खुर्दा, नयागढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और जाजपुर जिलों भारी बारिश की आशंका है। इसी तरह कर्नाटक के दावणगेरे, चित्रदुर्ग, मैसूर, तुमकुरु, रामनगर और मंड्या जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है।