
तमिलनाडु: मृत समझकर फ्रिजर बॉक्स में रखा गया शख्स एक दिन बाद निकला जिंदा
क्या है खबर?
तमिलनाडु के सेलम जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 74 वर्षीय शख्स को उसके परिवार वालों ने मृत समझकर एक फ्रिजर बॉक्स में रख दिया, लेकिन जब अगले दिन फ्रिजर बॉक्स भेजने वाली कंपनी के कर्मचारी घर पहुंचे तो शख्स जिंदा निकला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शख्स को फ्रिजर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रकरण
बिना चिकित्सकीय पुष्टी के भाई को समझ लिया मृत
इंडिया टुडे के अनुसार सोरामंगलम थाने के उप निरीक्षक (SI) राजसेकरन ने बताया कि सेलम जिले के कंधमपट्टी निवासी बालासुब्रमण्यम कुमार (74) अपने भाई सरवनन और अपनी बहन की बेटी गीता के साथ रहता था। वह पिछले दो महीने से बीमार था और बिस्तर पर था।
गत 12 अक्टूबर को सरवनन ने अपने भाई को बिना चिकित्सकीय पुष्टि के मृत समझ लिया और शव को रखने के लिए फ्रिजर बॉक्स मंगवा लिया।
खुलासा
फ्रिजर कंपनी कर्मचारियों के आने पर खुला मामला
सरवनन की सूचना के बाद एक कंपनी से फ्रिजर बॉक्स उनके घर पहुंच गया। बालासुब्रमण्यम को बॉक्स में रख दिया गया, जहां वो रातभर रहा।
अगले दिन सभी परिजन भी उसके घर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही फ्रिजर बॉक्स भेजने वाली कंपनी के कर्मचारी भी बॉक्स लेने पहुंच गए।
कंपनी के कर्मचारियों ने फ्रिजर खोला तो उन्हें लगा कि बालासुब्रमण्यम सांस ले रहा था। कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद बालासुब्रमण्यम को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कार्रवाई
पुलिस ने परिजनों के खिलाफ दर्ज किया मामला
SI राजसेकरन ने बताया कि परिजनों ने बिना चिकित्सकीय पुष्टि के बालासुब्रमण्यम को मृत समझकर फ्रिजर बॉक्स में बंद कर दिया, जबकि कानून के अनुसार ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की सच्चाई पता लगाने में जुटी है। इसके अलावा परिजनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 287 (मानव जीवन को खतरे में डालने के लिए लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 336 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी
मामले का वीडियो भी हुआ वायरल
इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैमरामैन कहते हुए सुनाई दे रहा है कि बालासुब्रमण्यम का हाथ हिल रहा है। इस पर सरवनन कहते हैं कि अभी बालासुब्रमण्यम के शरीर से आत्मा निकल रही है।