Page Loader
हैदराबाद यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें विवरण

हैदराबाद यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें विवरण

Apr 05, 2020
01:15 pm

क्या है खबर?

12वीं के बाद अच्छे कॉलेज और अच्छे कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पोस्ट ग्रेजुएटशन (PG) और रिसर्च प्रोग्राम (PhD) में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप भी प्रवेश लेने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन।

तिथियां

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

हैदराबाद यूनिवर्सिटी प्रवेश 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 अप्रैल, 2020 से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 मई, 2020 है। इसके साथ ही बता दें कि यूनिवर्सिटी ने कहा है कि जून, 2020 में खत्म होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 02-06 जून, 2020 तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी नहीं करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये, आर्थिक कमजोर वर्ग को 550 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगों को 275 रुपये फीस देनी होगी।

प्रवेश प्रक्रिया

क्या है प्रवेश प्रक्रिया?

हैदराबाद यूनिवर्सिटी द्वारा 128 अग-अलग कोर्सेज में लगभग 2400 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। कुछ कोर्स जैसे जैसे MCA के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। MCA में NIMCET स्कोर के आधार पर, MTech में GATE स्कोर के आधार पर, पांच साल के इंटीग्रेटेड MTECH (कंप्यूटर साइंस) कोर्स में सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB, JEE) के आधार पर, MBA में CAT स्कोर के आधार पर और MSc बायोटेक्नोलॉजी में JNU द्वारा आयोजित होने वाले CEEB के आधार प्रवेश मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.uohyd.ac.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर HU एडमिशन के लिए लिंक दिया गया होगा। उस पर क्लिक करें। अब आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रही विवरण आदि दर्ज करके आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जरुर जांच लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन

प्रवेश परीक्षा की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक से भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।