
मंत्रियों ने दिया शॉपिंग मॉल, शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों के लिए लॉकडाउन जारी रखने का सुझाव
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच मंत्रियों के एक समूह ने सुझाव दिया है कि स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को और चार सप्ताह तक बंद रखा जाना चाहिए।
ऐसा ही सुझाव सभी धार्मिक स्थलों और शॉपिंग मॉल्स को लेकर दिया गया है।
इससे संकेत मिलते हैं कि सरकार देश में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने पर विचार कर रही है।
लॉकडाउन
24 मार्च से लागू है 21 दिनों का लॉकडाउन
प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था।
इसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होनी है, लेकिन लगातार बढ़ रहे महामारी के मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने इसे जारी रखने का सुझाव दिया था।
भाजपा शासित उत्तर प्रदेश ने भी लॉकडाउन को जारी रखने के पक्ष में अपनी बात रखी थी।
कहा जा रहा हैं केंद्र इन सुझावों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। हालांकि, अंतिम फैसला होना अभी बाकी है।
लॉकडाउन
भीड़ इकट्ठा होने वाली जगहों पर कड़ी नजर का सुझाव
25 मार्च के बाद COVID-19 को लेकर चार बैठक कर चुके मंत्रियों के समूह ने सुझाव दिया है कि अगर लॉकडाउन समाप्त हो भी जाता है तब भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहने चाहिए।
समूह ने कहा है कि ऐसे सभी स्थान, जहां भीड़ इकट्ठा हो सकती, वहां पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है ताकि लोग इकट्ठा न हो पाए।
समूह ने नजर रखने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल का सुझाव दिया है।
लॉकडाउन
धार्मिक स्थलों और शॉपिंग मॉल्स भी बंद रखने का सुझाव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई समूह की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया था।
समूह ने सुझाव दिया कि शैक्षणिक संस्थानों के अलावा धार्मिक स्थलों और शॉपिंग मॉल्स के खुलने पर भी 14 अप्रैल के बाद चार सप्ताह की पाबंदी जारी रहे।
पिछले 24 घंटों में सामने आए 500 से ज्यादा मामलों के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 5,000 की तरफ बढ़ रही है।
कोरोना वायरस
मई अंत तक चरम पर पहुंचेंगे मामले- सर्वे
तेलंगाना ने केंद्र सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है। तेलंगाना ने बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) के एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि लॉकडाउन 3 जून तक बढ़ाया जाना चाहिए।
सर्वे में कहा गया है कि भारत में मई के अंत तक महामारी के मामले चरम पर पहुंच जाएंगे।
तेलंगाना के अलावा उत्तर प्रदेश और पंजाब के अधिकारी और महाराष्ट्र के एक मंत्री भी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद आगे बढ़ाने का संकेत दे चुके हैं।
लॉकडाउन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बनाई है यह रणनीति
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर 20 पेज का एक दस्तावेज अपलोड किया था जिसमें लॉकडाउन के बाद संक्रमण के रोकथाम की रणनीति के बारे में बताया गया था।
इसमें जिन इलाकों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं उन्हें एक महीने तक सील करने और बाकी जगहों पर पाबंदियां हटाने की बात कही गई है।
सील किए गए इलाकों में किसी भी तरह के आवागमन और आवाजाही की इजाजत नहीं होगी।