मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस की जांच के लिए गए स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला, दो डॉक्टर घायल
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की जांच के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी और दूसरे अधिकारियों पर भीड़ ने हमला बोल दिया। शहर के टाट पट्टी बाखल इलाके में हुए इस हमले में दो महिला डॉक्टर घायल हो गईं। स्वास्थ्यकर्मी और अधिकारियों को बचाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। यह घटना शहर के ही रानीपुरा में हुए वाकये के दो दिन बाद हुई, जहां स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई थी। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
भीड़ ने स्वास्थ्यकर्मियों पर फेंके पत्थर
इंदौर में हुई ताजा घटना के वीडियो में देखा जा सकता है हल्के नीले कलर के PPE (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) सूट पहने हुए दो स्वास्थ्यकर्मी कुछ लोगों के बीच से भाग रहे हैं और लोग उन पर पत्थर फेंक रहे हैं। धीरे-धीरे यहां और लोग जमा होते हैं और भीड़ बन जाती है। यह भीड़ गालियां देते हुए, हाथ में डंडे और पत्थर उठाए स्वास्थ्यकर्मियों का पीछा करती है। इस पूरी घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
यहां देखिये हमले का वीडियो
इलाके में अब तक दो लोग संक्रमित पाए गए
टाट पट्टी इलाका इंदौर में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां अभी तक दो व्यक्ति संक्रमित पाए जा चुके हैं और लोगों के भारी विरोध के बीच 54 परिवारों को आइसोलेट किया गया गया है।
डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ी
एक तरफ जहां स्वास्थ्यकर्मी ढाल बनकर इस महामारी से लड़ाई में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों में उन पर हमलों की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इंदौर से पहले हैदराबाद के गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत के बाद आइसोलेशन में रह रहे उसके दो रिश्तेदार मरीजों ने एक जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
स्वास्थ्य मंत्री की निंदा
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने डॉक्टर पर हुए हमले की निंदा की है वहीं DGP एम महेंद्र रेड्डी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह था हैदराबाद का पूरा मामला
49 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसको कई दूसरी बीमारियां भी थीं। लगभग एक सप्ताह के इलाज के बाद उसने गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उसकी सेहत नाजुक बनी हुई थी और उसके परिजनों को नियमित इसकी जानकारी दी जा रही थी। इसी दौरान संक्रमित पाए गए उसके दो बेटों को भी आइसोलेशन में रखा गया था।
आरोपियों ने पिता की मौत के लिए डॉक्टरों को बताया जिम्मेदार
बुधवार को अपने पिता की मौत की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने वहां तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। दोनों अपने पिता की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार बता रहे थे।
भारत में अब तक 50 मौतें
भारत में महामारी से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 1,965 हो गई है। इनमें से 1,764 मरीजों का इलाज चल रहा है, 151 ठीक हो चुके हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 12 घंटों में 131 नए मामले सामने आए हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार हो जाएगी और मौतों का आंकड़ा 50,000 तक पहुंच जाएगा।