कर्नाटक: चलती बस में लगी आग, तीन बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जले
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। विजयपुरा से बेंगलुरू जा रही एक प्राइवेट बस में देर रात चित्रदुर्ग के हिरियुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर अचानक आग लग गई। इसमें तीन बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जल गए और 27 अन्य यात्री झुलस गए। सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया तथा झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
नींद में सोते हुए यात्रियों की आग की लपटों से खुली आंख
विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक (SP) अनुपम अग्रवाल ने बताया कि बस राज करीब 11 बजे विजयपुर से बेंगलुरू के लिए रवाना हुई थी। चालक ने बीच में महज 10 मिनट का ब्रेक लिया था और लगातार बस चला रहा था। तड़के करीब चार बजे जब सभी यात्री सोए हुए थे तो हिरियुर के पास अचानक बस में आग लग गई। आग लगने के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। आग की लपटें देखकर यात्रियों की चीखें निकल पड़ी।
बस में फंसने से हुई पांच लोगों की मौत
डेक्क्न हेराल्ड के अनुसार SP अग्रवाल ने बताया कि बस में आग लगने के बाद बस में सवार करीब 32 यात्रियों ने आग की लपटों के बीच बस के कूदकर अपनी जान बचाई। इसमें 27 यात्री झुलस गए और बस में फंसने के कारण शीला रवि (33), स्पर्षा (8), समृद्धि (5), कविता विनायक (29) और निशिता (3) की मौत हो गई। पुलिस ने आग बुझाकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
इंजन के गर्म होने से लगी होगी बस में आग
SP अग्रवाल ने बताया कि चालक ने विजयपुरा से रवाना होने के बाद बीच में ब्रेक नहीं लिया। वह लगातार पांच घंटे से अधिक समय तक बस को चलाता रहा। इससे आशंका जताई है कि इंजन में ओवर हीटिंग के कारण आग लग गई और फिर वह पूरी बस में फैल गई। उन्होंने बताया कि बस 'कुक्के श्री ट्रेवल्स' कंपनी की थी। बस नंबर के आधार पर मालिक और बस चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पहले भी लग चुकी है बसों में आग
बसों में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले गत 5 जनवरी को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में दो बसों की टक्कर के बाद उत्तराखंड के 50 यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई थी। जिसमें से करीब 20 यात्री झुलस गए थे। इसी तरह सितंबर 2019 में बेंगलुरू जा रही एक निजी बस में तुमकुर के पास अचानक आग लग गई थी। इसमें करीब आठ यात्री झुलस गए थे।