Page Loader
तमिलनाडु की केंद्र सरकार से मांग, राज्य में 31 मई तक न शुरू करें हवाई उड़ानें

तमिलनाडु की केंद्र सरकार से मांग, राज्य में 31 मई तक न शुरू करें हवाई उड़ानें

May 22, 2020
02:34 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु ने केंद्र सरकार से 31 मई तक राज्य में हवाई उड़ानें शुरू न करने का अनुरोध किया है। राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए तमिलनाडु ने ये अनुरोध किया है। राज्य सरकार का कहना है कि वायरस को लेकर चिंता के अलावा उसके पास लॉकडाउन के कारण पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन भी नहीं है जिसका प्रयोग एयरपोर्ट से आने-जाने में किया जा सके। अभी तक केंद्र सरकार का इस अनुरोध पर कोई जबाव नहीं आया है।

पृष्ठभूमि

सोमवार से शुरू होनी हैं घरेलू उड़ानें

गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण देशभर में 25 मार्च से घरेलू उड़ानें बंद हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इससे पहले से ही बंद हैं। बुधवार को केंद्र सरकार ने 25 मई यानि सोमवार से चरणबद्ध तरीके से घरेलू उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने कहा था कि पहले केवल मेट्रो शहरों से उड़ानें शुरू की जाएंगी और फिर धीरे-धीरे इन्हें बढ़ाया जाएगा। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई भी मेट्रो शहरों में आती है।

अनुरोध

तमिलनाडु सरकार ने कहा- चेन्नई से न शुरू की जाएं उड़ानें

अब तमिलनाडु सरकार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से राज्य में 31 मई तक घरेलू उड़ानें शुरू न करने को कहा है। राज्य सरकार ने कहा है कि चेन्नई में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए इस फैसले को फिलहाल के लिए टाल देना चाहिए। चेन्नई के अलावा राज्य के अन्य एयरपोर्ट्स पर सेवाएं शुरू करने पर अधिकारियों ने कहा, "ज्यादातर यात्री चेन्नई आएंगे और हमें उन्हें चेन्नई लाने के लिए यातायात की व्यवस्था करनी होगी।"

कदम

यात्रियों को क्वारंटाइन करने पर भी विचार कर रहा है तमिलनाडु

तमिलनाडु सरकार का इरादा देश के दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य तौर पर क्वारंटाइन करने का भी है, हालांकि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल ही यात्रियों को क्वारंटाइन करने की जरूरत से इनकार किया था। अधिकारियों ने कहा कि इस सबसे बावजूद चेन्नई एयरपोर्ट स्पर्श-मुक्त और संपर्क-मुक्त सुरक्षा और बोर्डिंग और थर्मल स्क्रीनिंग जैसे एंटी-वायरस कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने NDTV से कहा कि मंत्रालय का जबाव आना अभी बाका है।

स्थिति

कोरोना वायरस से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है तमिलनाडु

बता दें कि तमिलनाडु देश का कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। राज्य में अब तक संक्रमण के 13,967 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से लगभग आधे (6,282) ठीक होकर घर जा चुके हैं। हालांकि राज्य में मृत्य दर काफी कम बनी हुई है और अब तक 94 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ा है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से रोजाना 700 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

जानकारी

चेन्नई में 8,795 मामले

चेन्नई कोरोना वायरस का एक बड़ा हॉटस्पॉट बनी हुई है और जहां अब तक 8,795 मामले सामने आ चुके हैं। शहर का एक सब्जी बाजार मामले बढ़ने का एक बड़ा कारण बनकर उभरा है और इससे संबंधित 2,600 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है।