तमिलनाडु: सरकारी बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 20 लोगों की मौत
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक सरकारी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल हुए हैं और उनका तिरूपुर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के टायर में पंचर होने के कारण ये दुर्घटना हुई।
बस में सवार थे 48 यात्री
दुर्घटना का शिकार हुई केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस कर्नाटक के बेंगलुरू से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी। इसमें 48 यात्री सवार थे। गुरुवार सुबह करीब 3 बजे तिरूपुर के अविनाशी इलाके में इसकी ट्रक से टक्कर हुई। NDTV के अनुसार, टाइल्स और संगमरमर लेकर आ रहे कंटेनर ट्रक के टायर में पंचर होने के कारण ये डिवायर तोड़ कर दूसरी तरफ से आ रही बस से जा टकराया।
यात्रियों को निकालने के लिए तोड़ना पड़ा बस का हिस्सा
इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। घटना से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सफेद बस का दाईं तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और बस एक तरफ झुकी हुई है। बचावकर्मियों को मृतक और घायल यात्रियों को निकालने के लिए बस को तोड़ना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने पर केरल सरकार ने KSRTC के प्रबंध निदेशक को मौके पर भेजा।
बचाव कार्य में देरी की बात आई सामने
घटनास्थल के एक दूरदराज इलाके में होने के कारण बचाव कार्य में देरी की बात भी सामने आ रही है। बस के एक यात्री अजय संतोष ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को बताया, "जब टक्कर हुई तब मैं गहरी नींद में था। आगे की सीटों पर बैठे लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।" संतोष ने मदद देर से आने का आरोप भी लगाया। मृतकों की शिनाख्त जारी है और उनमें बस के ड्राइवर और कंडक्टर को भी शामिल बताया जा रहा है।
घायलों को मुफ्त इलाज देगी केरल सरकार
इस बीच केरल सरकार ने घायलों को केरल लाने और उनका मुफ्त इलाज करने की बात कही है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने पलक्कड़ के जिलाधिकारी को दुर्घटना के शिकार लोगों को मेडिकल सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है। CMO के अनुसार, सभी राहत कार्य तमिलनाडु सरकार और तिरूपुर जिलाधिकारी के सहयोग से किए जाएंगे। केरल के परिवहन मंत्री एक ससीन्द्रन भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।