अब तमिलनाडु में अमूल दूध पर विवाद, मुख्यमंत्री स्टालिन ने अमित शाह को लिखा पत्र
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गृह मंत्री अमित शाह को दूध ब्रांड अमूल की राज्य में एंट्री को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि गृह मंत्री अमूल को निर्देश दें कि वह प्रदेश की को-ऑपरेटिव आविन से तत्काल प्रभाव से दूध लेना बंद कर दे। बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अमूल और राज्य के नंदिनी ब्रांड को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी।
पत्र में क्या मांग की गई है?
स्टालिन ने पत्र में लिखा, "अब तक अमूल राज्य में अपने केंद्रों से दूध बेचती थी, लेकिन अब आविन से दूध खरीदने लगी है। इससे राज्य में डेयरी क्षेत्र में काम कर रहे को-ऑपरेटिव के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिल सकता है। इसलिए मैं आपसे (गृह मंत्री) आग्रह करता हूं कि अमूल को आविन से दूध खरीदने से तत्काल रोकने के लिए हस्तक्षेप करें।" बता दें कि आविन तमिलनाडु सरकार का स्थानीय दूध ब्रांड है।
ये कदम 'ऑपरेशन व्हाइट फ्लड' की भावना के खिलाफ- स्टालिन
स्टालिन ने पत्र में लिखा कि भारत में सहकारी समितियों को एक-दूसरे के मिल्क शेड क्षेत्र का उल्लंघन किए बिना काम करने देने की आदर्श व्यवस्था रही है। उन्होंने कहा, "इस तरह का क्रॉस प्रोक्योरमेंट 'ऑपरेशन व्हाइट फ्लड' की भावना के खिलाफ है। यह कदम देश में मौजूदा दूध की कमी के परिदृश्य को देखते हुए उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ा देगा। अमूल का यह कृत्य आविन के मिल्क शेड क्षेत्र का उल्लंघन करता है।"
कर्नाटक में भी अमूल को लेकर हुआ था विवाद
इससे पहले 5 अप्रैल को अमूल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो कर्नाटक में एंट्री के लिए तैयार है। इसके बाद अमूल और कर्नाटक के स्थानीय ब्रांड नंदिनी को लेकर विवाद शुरू हो गया था। कांग्रेस ने भाजपा पर राज्य के डेयरी ब्रांड नंदिनी को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने लोगों से अमूल के उत्पाद न खरीदने की शपथ लेने का कहा था।
77 साल पुराना ब्रांड है अमूल
आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड (AMUL) की स्थापना साल 1946 में की गई थी। अमूल गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) के अंतर्गत काम करता है। देशभर में अमूल की 1,44,500 डेयरियां हैं, जिसमें रोजाना 1.5 करोड़ पशुपालक दूध पहुंचाते हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, अमूल हर दिन 18,600 गांवों से 2.60 करोड़ लीटर से ज्यादा दूध इकट्ठा करता है। देशभर में अमूल के कई उत्पाद बेहद प्रसिद्ध है।