Page Loader
तमिलनाडु: पटाखा फैक्‍ट्री में आग लगने से पांच की मौत, तीन घायल

तमिलनाडु: पटाखा फैक्‍ट्री में आग लगने से पांच की मौत, तीन घायल

Oct 23, 2020
08:30 pm

क्या है खबर?

दीवाली के करीब आने के साथ ही पटाखों से जुड़े हादसों की संख्या बढ़ जाती है। तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को एक निजी पटाखा फैक्ट्री में आग लगाने से तीन महिलाओं सहित पांच मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया तथा सात मजदूरों को सुरिक्षत बाहर निकलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

हादसा

रसायनों को मिलाते समय घर्षण के चलते लगी आग

पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शाम को कल्लूपट्टी इलाके में पटाखों के लिए रसायन मिलाते समय घर्षण से आग लग गई। देखते ही देखते धमकों के साथ आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। धमाकों से फैक्टरी की इमारत को नुकसान पहुंचा है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसने से तीन महिलाओं सहित पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इसी तरह सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

बचाव

दमकलकर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर वह विरुधुनगर और श्रीविल्लीपुतूर की दमकल इकाइयों को लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दमकलकर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने जलती आग के बीच फैक्ट्री में घुसकर सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फैक्ट्री संचालक से आवश्यक दस्तावेज लेकर उनकी जांच की जा रही है।

मांग

DMK अध्यक्ष ने की मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

इधर, द्रमुक (DMK) के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार से दिवाली से पहले पटाखा फैक्टरियों में सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है। बता दें कि दीवाली के त्योहार के नजदीक होने को लेकर फैक्ट्री में पिछले कई दिनों से पटाखे बनाने का कार्य चल रहा था।

मुंबई

मुंबई के मॉल में भी लगी आग

इसके पहले गुरुवार को मुंबई के नागपाड़ा स्थित सिटी सेंटर मॉल में भी आग लग गई थी। दमकलकर्मी पिछले 12 घंटे से आग पर काबू पाने में जुटे हैं। मौके पर दमकल विभाग के करीब 250 अधिकारी और जवान तैनात हैं। आग से निकलते धुएं के कारण आसपास की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। इस पर पुलिस ने मॉल के साथ सटी 55 मंजिला इमारत को खाली करा लिया। इसमें 3,500 लोग थे।