Page Loader
सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' को 10 साल पूरे, कबीर खान ने साझा कीं अनदेखी तस्वीरें 
कबीर खान ने 'बजरंगी भाईजान' के सेट से साझा कीं अनदेखी तस्वीरें (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kabirkhankk)

सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' को 10 साल पूरे, कबीर खान ने साझा कीं अनदेखी तस्वीरें 

Jul 17, 2025
11:28 am

क्या है खबर?

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के हीरो सलमान खान हैं, वहीं करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने भी इसमें अपनी अदाकारी का तड़का लगाया था। यह फिल्म साल 2015 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। 'बजरंगी भाईजान' ने रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कबीर ने फिल्म के सेट से अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।

नोट

कबीर ने जताया लोगों का आभार

कबीर ने 'बजरंगी भाईजान' के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीर साझा की हैं, जिसमें सलमान तमाम सितारे दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। कबीर ने लिखा, 'हैप्पी बजरंगी डे। यकीन करना मुश्किल है कि 'बजरंगी भाईजान' को लोगों के दिलों में जगह बनाए अब 10 साल हो गए हैं। पिछले एक दशक में इस फिल्म को दुनियाभर से जो प्यार और सराहना मिली है, वह मेरे लिए भावुक और अभिभूत कर देने वाला अनुभव रहा है।'

पोस्ट

यह कहानी लोगों के जख्मों को भरती है- कबीर

कबीर ने आगे लिखा, 'हमने एक ऐसी कहानी सुनाने की कोशिश की थी, जो प्यार और उम्मीद पर आधारित हो। उस दुनिया में, जो कभी-कभी इन भावनाओं को भूल जाती है। आज भी मुझसे लोग मिलते हैं और बताते हैं कि यह फिल्म उन्हें हर बार हंसाती भी है और रुलाती भी है। मेरे लिए यही सबसे बड़ा इनाम है। यह जानना कि बजरंगी सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि वह लोगों के जख्मों को थोड़ा-सा भरता भी था।'

बजरंगी भाईजान

'बजरंगी भाईजान' की कहानी 

'बजरंगी भाईजान' की कहानी काफी दिलचस्प थी, जिसमें हर्षाली मल्होत्रा ने एक बच्ची मुन्नी का किरदार निभाया था, जो बोल नहीं सकती। वह भारत के रेलवे स्टेशन पर अपनी मां से बिछड़ जाती है और सलमान उसे उसके परिवार से मिलवाने का बीड़ा उठाते हैं। इसके बाद वे पाकिस्तान चले जाते हैं। साल 2015 में आई 'बजरंगी भाईजान' 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी और इसने 918 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।