जगन रेड्डी ने ली आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, ये नेता रहे मौजूद
क्या है खबर?
वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है।
वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह विजयवाड़ा के इंदिरा गांधी म्यूनिसिपल स्टेडियम में हुआ।
इस समारोह में जगन की पत्नी, बेटी और बहन समेत लगभग 20,000 लोगों ने हिस्सा लिया।
लोकसभा चुनावों के साथ हुए विधानसभा चुनावों में जगन की पार्टी ने राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से 151 पर जीत हासिल की है।
मेहमान
इन मुख्यमंत्रियों ने लिया समारोह में हिस्सा
जगन के शपथ ग्रहण समारोह में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बनने वाले नवीन पटनायक, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और पुदुच्चेरी के मंत्री कृष्णा राव भी मौजूद रहे।
चुनाव में हार का मुंह देखने वाले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को भी इस समारोह का न्योता भेजा गया था, लेकिन उन्होंने खुद को आने की बजाय पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को जगन के निवास पर भेजा।
इतिहास
जगन रेड्डी ने दोहराया इतिहास
जगन रेड्डी ने इन चुनावों में चंद्रबाबू नायडू को हराने के लिए कड़ा संघर्ष किया था। उन्होंने चुनावों से पहले राज्यभर में लगभग 3,640 किलोमीटर की पदयात्रा की थी।
जगन रेड्डी के पिता राजशेखर रेड्डी ने भी 2003 में राज्यभर में पदयात्राएं की थी। उन्होंने इसके बाद हुए चुनाव में चंद्रबाबू नायडू को ही हराया था। जगन रेड्डी ने एक बार यह इतिहास दोहराया है।
चंद्रबाबू नायडू को इन चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा।
ट्विटर पोस्ट
विजयवाड़ा में हुआ शपथ समारोह
YS Jagan Mohan Reddy takes oath as Chief Minister of Andhra Pradesh, in Vijayawada. pic.twitter.com/FuO3iIc4oU
— ANI (@ANI) May 30, 2019
जानकारी
शपथ लेने से पहले मंदिर और दरगाह गए जगन रेड्डी
शपथ लेने से पहले जगन रेड्डी ने धार्मिक स्थलों का दौरा किया। उन्होंने बुधवार को तिरुपति मंदिर में पूजा की और बाद में कड़पा जिले में स्थित पीर दरगाह पर चादर भेंट की। उन्होंने अपने पिता के स्मृति स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ट्विटर पोस्ट
जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे जगन रेड्डी
Had an excellent meeting with Andhra Pradesh’s CM designate @ysjagan. We had a fruitful interaction on several issues pertaining to AP’s development. Assured him all possible support from the Centre during his term. pic.twitter.com/u7bwPGI4t6
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2019