
कोरोना वायरस: हरियाणा के 12 जिले ग्रीन जोन घोषित, जरुरी सामान के लिए लॉन्च हुई ऐप
क्या है खबर?
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा राज्य ने इसके प्रसार पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया है।
यही कारण है कि सरकार ने शनिवार रात को राज्य के 12 जिलों को ग्रीन जोन में शामिल कर लिया और रविवार से वहां सामान्य दुकाने खोलने के भी आदेश जारी कर दिए।
रविवार को इन 12 जिलों में करीब डेढ महीनें से बंद दुकानें फिर से खुल सकेंगी।
ग्रीन जोन
हरियाणा के इन जिलों को किया ग्रीन जोन में शामिल
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने राज्य के नाम किए संबोधन में कहा कि सरकार के प्रयास और लोगों के सहयोग से वर्तमान में चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा और यमुनानगर जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं हैं।
ऐसे में इन्हें कोरोना मुक्त मानते हुए ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।
इसी तरह रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर पहले से ही कोरोना मुक्त रहे हैं और ग्रीन जोन में शामिल हैं।
रेड जोन
रेड और ऑरेंज जोन में यहां खुल सकेगी दुकानें
मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि ग्रीन जोन के सभी 12 जिलों में गैर जरूरी सामानों की दुकानें खुल सकेंगी। इसके अलावा रेड और ऑरेंज जोन में शामिल 10 जिलों के बाजारों में दुकानें नहीं खुल सकेंगी।
उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार रेड व ऑरेंज जोन जिलों के गांव तथा रिहायशी सोसायटी में गैर जुरूरी वस्तुओं की दुकानें खुल सकेंगी। बाजारों में सामान्य सेवाओं की दुकानों के खोलने पर पूरी तरह से पाबंद रहेगी।
जानकारी
दुकानें खोलने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के जिलों में गैर जरूरी सेवाओं की दुकानें खोलने के लिए व्यापारियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शॉप एक्ट में पंजीकृत दुकानदारों को आवेदन के साथ ही अनुमति दे दी जाएगी।
परेशानी
बिना पंजीयन वाले व्यापारियों की बढ़ी परेशानी
मुख्यमंत्री की ओर से शॉप एक्ट में पंजीकृत व्यापारियों को आवेदन के आधार पर अनुमति देने की शर्त के बाद बिना पंजीयन वाले व्यापारियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।
हालांकि, विभागीय अधिकारियों ने ऐसे व्यापारियों से आवेदन करने से पहले अपना पंजीयन कराने को कहा है।
बिना पंजीयन के व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी तरह प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में कहीं भी शराब की दुकानें नहीं खुल सकेंगी।
जनसहायक ऐप
जनसहायक ऐप से घर बैठे मिलेंगी सभी सुविधाएं
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने जनसहायक ऐप लॉन्च किया है।
इसे रविवार से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस ऐप के जरिए लोग एक क्लिक से राशन, भोजन, डॉक्टर, एजुकेशन, बैंकिंग, किसानों के लिए ऑनलाइन गेट पास, गैस सिलेंडर बुकिंग आदि सहित सभी प्रकार की सुविधाओं का घर बैठे लाभ उठा सकेंगे।
यह मोबाइल ऐप हरियाणा सरकार की सिंगल विंडो प्रणाली की तर्ज पर काम करेगा।
यहां क्लिक कर ऐप डाउनलोड करें।
कोरोना संक्रमण
भारत और हरियाणा में यह कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश पिछले 24 घंटे में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी 1,990 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 26,496 पहुंच गई है।
इसी तरह 49 नई मौत के साथ 824 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 19,868 सक्रिय मामले हैं।
इसी तरह हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 292 पहुंच गई है और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में महज 98 ही एक्टिव केस हैं।