कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार?
दुनिया के 114 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (COVID-19) को महामारी घोषित किया जा चुका है। अर्थव्यवस्था समेत सभी क्षेत्रों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। सभी देश कोरोना वायरस से बचने के लिए कई उपाय कर रहे हैं। भारत में भी इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। आइये, इन कदमों पर एक नजर डालते हैं।
15 अप्रैल तक वीजा पर लगाई गई रोक
भारत ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने आप को एक तरह से पूरी दुनिया से अलग कर लिया है। भारत ने 15 अप्रैल तक लगभग सभी प्रकार के वीजा निलंबित कर दिए हैं। अगले एक महीने से ज्यादा समय तक कोई भी विदेशी भारत नहीं आ सकेगा। हालांकि, राजनयिकों और संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों को इससे बाहर रखा गया है। साथ ही केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री अगले कुछ दिनों तक विदेश यात्रा नहीं करेगा।
महामारी अधिनियम की धारा-2 हुई लागू
सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी राज्य सरकारों के माध्यम से महामारी अधिनियम-1897 की धारा-2 लागू करने का फैसला किया है। कैबिनेट सचिव ने कहा कि सभी राज्यों को इस कानून की धारा-2 लागू करनी चाहिए ताकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी परामर्श लागू किये जा सकें। डेंगू, स्वाइन फ्लू और हैजा आदि से निपटने के लिए सरकार कई मौकों पर यह धारा लागू करती है।
चुनिंदा देशों से आने वाले यात्रियों को रखा जा रहा अलग
सरकार ने फैसला किया है कि 15 फरवरी के बाद चीन, ईरान, इटली, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से आने वाले या इन देशों की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को कम से कम 14 दिन के लिए एकांत में रखा जाएगा।
जमीनी सीमाओं पर भी लगी रोक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों को जरूरी न होने पर विदेश यात्रा न करने की सलाह देते हुए कहा है कि जमीनी सीमाओं पर भी चेक पोस्ट लगाकर जांच शुरू की जाएगी। त्रिपुरा ने बांग्लादेश के साथ लगती सीमा पर बॉर्डर हाट बंद करने का ऐलान किया है। बुखार से पीड़ित एक बांग्लादेशी नागरिक को अखौरा इंटरनेशनल चेकपोस्ट से वापस भेजा गया था। इससे पहले मणिपुर ने भी म्यांमार के साथ लगती सीमा को सील कर दिया है।
केरल में स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर बंद
केरल सरकार ने कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद 31 मार्च तक राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान और सिनेमाघर बंद कर दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों को एक जगह इकट्ठा न होने और सबरीमाला मंदिर न जाने की सलाह दी है। वहीं राज्य सरकार के सभी आयोजन स्थगित कर दिए हैं। अगर केरल में कोई व्यक्ति अपनी विदेशी यात्राओं की जानकारी नहीं दे रहा है तो उसे अपराध माना जा रहा है।
कई दूसरे राज्यों में भी स्कूल बंद
कोरोना वायरस की वजह से केरल के अलावा दूसरे राज्यों में भी स्कूल बंद हुए हैं। महाराष्ट्र में इसके 10 मामले सामने आने के बाद सरकार ने कुछ इलाकों में स्कूल बंद कर दिए हैं। इसके अलावा दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ने भी स्कूल और कॉलेज बंद किए हैं। जम्मू-कश्मीर में कोरोना का एक मामला सामने आया है।
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को घोषित किया महामारी
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने 11 मार्च को 44 संदिग्ध लोगों के टेस्ट किए थे, जिनमें से 28 नेगेटिव आए हैं और बाकी के नतीजे आना बाकी है।
इन देशों से आने वाले लोगों को दिखाना होगा सर्टिफिकेट
इटली और कोरिया से भारत आने वाले लोगों को उन देशों द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट दिखाना होगा कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। नागरिक विमानन के महानिदेशक की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश की वजह से केरल के कई नागरिक रोम में फंस गए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी से पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने और इस आदेश को वापस लेने की मांग की है।
विदेशों से आने वाले यात्रियों की हो रही जांच
हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग हो रही है। इन यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग कराना और एक फॉर्म भरना जरूरी है। इस फॉर्म में उन्हें उन स्थानों की जानकारी देनी होती है, जहां से वो आ रहे हैं। इससे पहले सरकार ने सभी राज्यों से गांव, खंड और जिला स्तर पर रैपिड रिएक्शन टीमें बनाने का निर्देश दिया था। कोई भी मामला सामने आने के बाद ये टीमें तुरंत कार्रवाई करती हैं।
अब तक इन राज्यों में आए इतने मामले
दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के छह, हरियाणा में 14 (सभी विदेशी), केरल में 17, राजस्थान में तीन (दो विदेशी), उत्तर प्रदेश में 10 (एक विदेशी), लद्दाख में तीन, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में एक-एक, महाराष्ट्र में 11 और कर्नाटक में चार मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 73 पहुंच गई है। ये आंकड़े 12 मार्च को दोपहर 12 बजे तक के हैं।