#NewsBytesExclusive: मोदी में समाए हैं सारे मुद्दे, इसलिए उनके नाम पर मांग रहे वोट- बृजेंद्र सिंह
हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट इन चुनावों में हॉट सीट बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे पूर्व IAS अधिकारी बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया है। IAS से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद उनकी दावेदारी का ऐलान हो गया था। न्यूजबाइट्स ने उनके चुनाव प्रचार के बीच उनसे खास बातचीत की। आइये जानते हैं कि इस दौरान उन्होंने क्या-क्या खास बातें कही।
दीनबंधु छोटूराम के परिवार से आते हैं बृजेंद्र सिंह
1998 बैच के IAS अधिकारी बृजेंद्र सिंह की मां प्रेमलता उचाना से विधायक हैंं। यह बृजेंद्र का पहला लोकसभा चुनाव है। उनके सामने चुनावी मैदान में कांग्रेस की तरफ से भव्य बिश्नोई और जननायक जनता पार्टी की तरफ से दुष्यंत चौटाला है।
'नरेंद्र मोदी के पक्ष मेें चल रही है लहर'
बृजेंद्र सिंह से काफी समय से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसे लेकर हमने उनसे पूछा कि चुनावी हवा किधर बह रही है? इसके जवाब में बृजेंद्र ने बताया कि प्रचार के दौरान उन्होंने देखा कि लोगों ने अगले पांच सालों तक नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर बनाए रखने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में एक लहर चल रही है।
'खुद की पहचान बनाने राजनीति में आया'
बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 100 सालों से उनकी पारिवारिक पृृष्ठभूमि राजनीतिक और सामाजिक रही है। उनकी जिद्द थी कि उनकी खुद की पहचान हो इसलिए वो राजनीति में आए हैं।
परिवारवाद के सवाल पर दिया यह जवाब
परिवारवाद के सवाल पर बृजेंद्र ने कहा, "एक तरफ तो राजनीति में पढ़े-लिखे लोगों के नहीं आने की शिकायत होती है, दूसरा जब मेरे जैसा व्यक्ति जो IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में आता है तो उसको परिवारवाद से जोड़ने के सवाल का मेरे पास जवाब नहीं है।" उन्होंने कहा कि जिस दिन भाजपा ने उनकी दावेदारी घोषित की, उनके पिता ने मंत्री पद और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर क्यों मांग रहे हैं वोट?
हमने उनसे पूछा कि राज्य मेें भाजपा सरकार, केंद्र में पिता के मंत्री होने के बावजूद वो नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट क्यों मांग रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के अगले प्रधानमंत्री का है। इसलिए उन्हें जो वोट पड़ेगा वह नरेंद्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार हैं जो राष्ट्र सुरक्षा के नाम पर चुनाव लड़ रही है।
'प्रधानमंत्री मोदी में निहित हैं सारे मु्द्दे'
हमने उनसे पूछा कि इन चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा क्या मुद्दे हैं? इस पर उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के अंदर ही सारे मुद्दे निहित हैं। जब किसी शख्सियत की बात होती है तो वह बहुत सारी चीजों का प्रतिनिधित्व करती है। हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे सर्वोपरि हैं।" उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने जो ईमानदार सरकार चलाई है वह सुखद अनुभव है।
जीतने पर प्राथमिकता में होंगे ये मुद्दे
बृजेंद्र ने कहा कि जीतने पर उनके लिए किसानों, युवाओं के रोजगार के मुद्दे और औद्योगिकरण को बढ़ाने के मुद्दे प्राथमिकता में रहेंगे। उन्हें मौका मिलेगा तो वो हर फोरम पर इन मुद्दों को उठाएंगे।
'विपक्ष ने हिसार को बनाया जात-पात की लड़ाई का अखाड़ा'
भाजपा पर लग रही जातिवाद की राजनीति के आरोपों पर बृजेंद्र ने कहा कि विरोधी पार्टियां जाति पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, "हमारी विपक्षी पार्टियों ने हिसार को जात-पात की लड़ाई का अखाड़ा बनाकर छोड़ दिया था। पिछले दो-तीन चुनाव जातीय ध्रुवीकरण करके किए गए हैं। पहली बार यहां भाजपा लड़ाई में है, जो राष्ट्रवाद और देश को एक सूत्र में पिरोने की बात करती है।"
हरियाणा में त्रिकोणीय मुकाबला
हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP), जननायक जनता पार्टी (JJP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात चली थी, लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ पाई। अब JJP और AAP मिलकर चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस अपने दम पर मैदान में है।
विपक्षी पार्टियों का निकला दिवालियापन
JJP-AAP गठबंधन पर हमारे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि इन पार्टियों की दयनीय हालत हो चुकी है। इन्हें अपनी हार सामने दिख रही है। इनका दिवालियापन निकल चुका है। इनके सामने और कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि ये (JJP) चौधरी देवीलाल के नाम पर पार्टी चलाने की बात करते हैं, लेकिन देवीलाल की पूरी राजनीति कांग्रेस विरोध की रही है।