अमेरिका में सात बाघों और शेरों में हुई कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
पूरी दुनिया में फैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक इंसानों से इंसानों में ही फैल रहा था, लेकिन अब इसका प्रसार जानवरों से जानवरों में भी होने लगा है। गत दिनों अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक बाघ में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब सात नए बाघों और शेरों में भी इसका संक्रमण पहुंच गया है। नेशनल ज्योग्राफिक की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर प्रशासन ने कराया अन्य जानवरों का परीक्षण
चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से परीक्षण करने के समय की जानकारी नहीं मिल पाई है। वहां के एक कर्मचारी ने बताया कि संक्रमण के प्रसार की प्रक्रिया देखने के लिए एक दर्जन से अधिक बाघ, शेर और अन्य जानवरों के नमूने लिए गए थे। जांच के बाद इनमें से चार बाघ और तीन शेरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी में वायरस के लक्षण दिख रहे हैं और उन पर पूरी नजर रखी जा रही है।
परीक्षण के लिए लिया मल का नमूना
चिड़ियाघर के कर्मचारी के अनुसार परीक्षण के लिए जानवरों को ट्रेंकुलाइज (बेहोश) नहीं किया गया था। इसके लिए उनके मल के नमूने एकत्र किए गए थे। इनकी जांच के बाद सात बाघों और शेरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
तीन सप्ताह पहले नादिया नाम के बाघ में हुई थी संक्रमण की पुष्टि
बता दें कि गत 27 मार्च को चिड़ियाघर के कुछ बाघ और शेरों में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए थे। उन सभी के नमूने लेकर राष्ट्रीय पशु चिकित्सा प्रयोगशाला में उनकी जांच कराई गई थीं। गत 5 अप्रैल को नादिया नाम के बाघ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। हालांकि, उस दौरान अन्य बाघों और शेरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उस दौरान बाघ और शेरों में सूखी खांसी, भूख में भी कमी और सांस की समस्या थीं।
संक्रमित कर्मचारी के जरिए जानवरों में पहुंचा संक्रमण
नादिया नाम के बाघ में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन की ओर दावा किया गया था कि एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित था और उसी के संपर्क में आने से जानवरों में इसका प्रसार हुआ था। विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियों में हुई संक्रमण की पुष्टि
कोरोना का जानवरों में तेजी से संक्रमण होने का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि चिड़ियाघर के अलावा न्यूयॉर्क शहर में भी दो पालतू बिल्लियों में संक्रमण की पुष्टि हो गई है। बाघों के बाद अमेरिका में बिल्लियों में संक्रमण पहुंचने का यह पहला मामला है। दोनों बिल्लियों को सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ है। फिलहाल उनका इलाज जारी है। इनके भी संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण पहुंचने की बात कही जा रही है।
इंसानों से जानवरों में संक्रमण पहुंचने पर किया जा रहा है शोध
कोरोना संक्रमण के इंसानों से जानवरों में पहुंचने की घटना ने विशेषज्ञों को सकते में ला दिया है। अमेरिका में अब इस पर शोध चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कई विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ जानवर इंसानों के जरिए वायरस को ग्रहण कर सकते हैं। इसी तरह कुछ का कहना है कि जानवरों के जरिए वायरस का इंसानों तक पहुंचना बहुत मुश्किल है। अब विशेषज्ञ इसी अध्ययन में जुटे हैं कि आखिर यह वायरस जानवरों में कैसे पहुंचा।