कोरोना वायरस: घर में "बोर" होने से ताश खेलने पहुंचा ट्रक चालक, 24 लोग हुए संक्रमित
क्या है खबर?
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सरकार इसे रोकने के लिए लॉकडाउन करने के साथ लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग और अन्य उपायों का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसे में प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं।
ताजा मामला सामने आया है आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से, जहां एक ट्रक चालक दोस्तों के साथ ताश खेलने गया और उसके बाद 24 लोग संक्रमित हो गए।
प्रकरण
लॉकडाउन में समय बिताने के लिए ताश खेलने गया था ट्रक चालक
कृष्णा जिले के कलक्टर ए मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि एक ट्रक चालक लॉकडाउन में घर में रहने से पक गया और समय बिताने के लिए विजयवाड़ा के कृष्ण लंका क्षेत्र में दोस्तों के साथ ताश खेलने पहुंच गया।
ताश खेलने में एक दूसरे के हाथों के छूने और सोशल डिस्टैंसिंग नहीं होने से लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
बाद में जांच कराने पर कुल 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो गई। सभी संक्रमितों का उपचार जारी है।
अन्य घटना
एक अन्य घटना में 15 लोग हुए संक्रमित
जिला कलक्टर इम्तियाज ने बताया कि इसी तरह एक अन्य ट्रक चालक भी कर्मिका नगर में ताश खेलने गया था।
इसके बाद वह क्षेत्र में घूमकर लोगों से मिलता रहा है। इस घटना में भी कुल 15 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों की संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच कराई जा रही है।
इसके अलावा संक्रमितों का यात्रा इतिहास और अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही है।
जानकारी
दो घटनाओं में कुल 40 लोग हुए संक्रमित
जिला कलक्टर इम्तियाज ने बताया कि ट्रक चालक के ताश खेलने के अलावा मौके पर महिलाएं भी तंबोल नामक गेम खेल रही थीं। उसमें भी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हुआ था। ऐसे में दोनों घटनाओं में कुल 40 लोग संक्रमित हुए हैं।
अपील
जिला कलक्टर ने की सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील
जिला कलक्टर इम्तियाज ने वीडियो संदेश में बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करने के कारण जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।
पिछले 24 घंटे में ही यहां 25 नए मामले सामने आए हैं और अब तक कुल 100 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
उन्होंने लोगों से कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करने और लॉकडाउन में घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
संक्रमण
भारत में 26,000 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश पिछले 24 घंटे में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी 1,990 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 26,496 पहुंच गई है।
इसी तरह 49 नई मौत के साथ अब तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 19,868 सक्रिय मामले हैं और 5,803 स्वस्थ हो चुके है।
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र और गुजरात में कुल 1,067 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र के 811 मामले हैं।