हरियाणा की 8 प्रतिशत आबादी कोरोना की चपेट में, सीरो सर्वे में चला पता
हरियाणा की आबादी में कोरोना वायरस (COVID-19) का प्रसार देखने के लिए अगस्त में सीरोलॉजिकल सर्वे किया गया था। इसमें पता चला है कि प्रदेश की 8 फीसदी आबादी अब तक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुकी है। दरअसल, सर्वे में इकट्ठे किए गए कुल सैंपल में से 8 प्रतिशत में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाली एंटीबॉडी पाई गईं हैं। फरीदाबाद में सबसे अधिक (25.8 प्रतिशत) लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं।
सर्वे में शामिल किए गए लगभग 19,000 सैंपल
इस सर्वे के लिए प्रदेश के सभी जिलों से कुल 18,905 सैंपल इकट्ठे किए गए थे। इसका मकसद आबादी में संक्रमण का प्रसार देखने के साथ-साथ ट्रांसमिशन का ट्रेंड पता करना भी था।
हर जिले से लिए गए 850-850 सैंपल- विज
राज्य के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने सर्वे के नतीजे जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वे में हर जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों से 850 सैंपल लिए गए थे। यह सर्वे डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन और चंडीगढ़ PGI के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के साथ मिलकर किया गया था। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने कहा कि इन नतीजों से संंक्रमण को रोकने के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।
ये हैं सर्वे में सामने आई बड़ी बातें
पूरे राज्य से कुल 18,905 सैंपल इकट्ठे किए गए, जिनमें से 8 प्रतिशत में कोरोना के खिलाफ बनने वाली एंटीबॉडी पाई गई हैं। शहरी इलाकों में 9.6 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में 6.9 प्रतिशत सीरो-पॉजीटिविटी पाई गई है। सबसे ज्यादा सीरो-पॉजीटिविटी 25.8 प्रतिशत फरीदाबाद में पाई गई। यहां ग्रामीण इलाकों में यह 22.2 प्रतिशत और शहरी इलाकों में 31.1 प्रतिशत है। फरीदाबाद के बाद नूंह (20.3 प्रतिशत), सोनीपत (13.3 प्रतिशत) करनाल, (12.2 प्रतिशत) और जींद (11 प्रतिशत) का नंबर है।
गुरूग्राम में 10.3 प्रतिशत आबादी कोरोना की चपेट में
एक समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनने वाले गुरूग्राम में सीरो-पॉजीटिविटी अपेक्षाकृत कम मिली है। यहां यह 10.8 प्रतिशत है। गुरूग्राम के शहरी इलाकों में 18.5 और ग्रामीण इलाकों में 5.7 प्रतिशत सीरो-पॉजीटिविटी है।
ये है बाकी जिलों का हाल
फरीदाबाद, गुरूग्राम, नूंह, करनाल, जींद और सोनीपत के अलावा कुरुक्षेत्र में (8.7 प्रतिशत), चरखी दादरी (8.3 प्रतिशत) और यमुनानगर (8.3 प्रतिशत) में सीरो-पॉजीटिविटी राज्य की औसत से ऊपर है। वहीं पानीपत (7.4 प्रतिशत), पलवल (7.4 प्रतिशत), पंचकूला (6.5 प्रतिशत), झज्जर (5.9 प्रतिशत), अंबाला (5.2 प्रतिशत), रेवाड़ी (4.9 प्रतिशत), सिरसा (3.6 प्रतिशत), हिसार (3.4 प्रतिशत), फतेहाबाद (3.3 प्रतिशत), भिवानी (3.2 प्रतिशत), महेंद्रगढ़ (2.8 प्रतिशत) और कैथल (1.7 प्रतिशत) के साथ राज्य औसत से नीचे हैं।
हरियाणा में अब तक कुल कितने लोग संक्रमित?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हरियाणा में अब तक 70,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 70,099 है, जिनमें से 13470 सक्रिय मामले हैं, 55889 लोग ठीक हुए हैं और 740 लोगों की अब तक मौत हुई है।
देश में कितने मामले?
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देश में बीते दो दिनों से रोजाना 83,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में इतने मामले किसी भी देश में नहीं मिले। देश में कुल मामलों की संख्या 39,36,747 हो गई है, वहीं 68,472 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,31,124 है।