तय समय पर होंगी NEET-JEE परीक्षाएं, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की छह राज्यों की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गैर भाजपा शासित छह राज्यों द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) स्थगित करने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। इससे आगामी 13 सितंबर तक चलने वाली परीक्षाओं का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने गत 17 अगस्त को भी परीक्षा स्थगित करने के लिए 11 राज्यों के 11 छात्रों द्वारा लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया था।
याचिका में नहीं है कोई दम- सुप्रीम कोर्ट
पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अशोक भूषण, बीआर गवई और कृष्ण मुरारी की पीठ ने कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत 17 अगस्त को मामले में दिए गए फैसले पर पुनर्विचार को कोई मामला नहीं बनता है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में कहा था कि छात्रों का महत्वपूर्ण साल बर्बाद नहीं किया जा सकता है। अब पारिस्थितियों के साथ जीवन का आगे बढ़ाना ही होगा।
इन राज्यों ने लगाई थी पुनर्विचार याचिका
बता दें कि गत 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान के शिक्षा मंत्रियों ने परीक्षा को स्थगित कराने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर की थी। इस पुनर्विचार याचिका का निर्णय 25 अगस्त को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस शासित और कांग्रेस समर्थित राज्यों की बुलाई गई बैठक में लिया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी को यह सुझाव दिया था।
पुनर्विचार याचिका में दी गई थी यह दलील
गैर भाजपा शासित छह राज्यों की ओर से दायर की गई पुनर्विचार याचिका में दलील दी गई थी कि शीर्ष अदालत की ओर से जारी किया गया पिछला छात्रों के 'जीवन के अधिकार' को सुरक्षित करने में विफल रहा है। इसके अलावा कोरोना महामारी में परीक्षा आयोजित कराने के लिए सामने आने वाले परेशानियों को नजरअंदाज किया गया है। याचिका में कहा गया था कि परीक्षा के लिए छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है।
शुरू हो चुकी हैं JEE मेन्स परीक्षाएं
JEE मेन्स परीक्षाएं 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है और यह 6 सितंबर तक चलेगी। इसी तरह NEET परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से परीक्षा को लेकर चल रहा असमंजस खत्म हो गया है।
दो बार स्थगित की जा चुकी है परीक्षा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में दाखिले के लिए JEE और सरकारी मेडिकल के लिए NEET होती है। कोरोना महामारी के कारण मई में होने वाली परीक्षाओं को पहले जुलाई और फिर सितंबर में टाल दिया था। अब ये परीक्षाएं 1 से 13 सितंबर के बीच आयोजित हो रही है। परीक्षा को लेकर विपक्ष द्वारा किए गए विरोध के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि परीक्षा के लिए छात्र और अभिभावकों ने ही दबाव बनाया था।