हरियाणा: सरकारी कर्मचारियों का DA फ्रीज करने के आदेश, अब एक साल बाद होगा विचार
क्या है खबर?
कोरोना वायरस प्रकोप के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रही हरियाणा सरकार ने अगले साल जुलाई तक अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों को महंगाई राहत भत्ते को वर्तमान दर पर फ्रीज कर दिया है।
इस वजह से कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2020 से 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 तक दरों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होने के कारण इसका फायदा नहीं मिलेगा।
आइये, इस आदेश के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आदेश
कोरोना संकट के कारण लिया गया फैसला- विभाग
राज्य के वित्त विभाग ने 6 जुलाई को जारी बयान में कहा है कि कोरोना संकट के कारण पैदा हुई स्थितियों के कारण यह फैसला लिया गया है।
इसके तहत हरियाणा सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को देय मंहगाई भत्ते और पेंशनरों को इस साल की शुरुआत से महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान नहीं किया जाएगा।
जुलाई, 2021 से होने वाली बढ़ोतरी का फैसला अगले साल जून में लिया जाएगा।
आदेश
केंद्र सरकार भी जारी कर चुकी है ऐसा आदेश
वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले साल जून में सरकार फ्रीज की जाने वाली बढ़ोतरी को लागू करने पर विचार सकती है, लेकिन पिछला एरिअर नहीं दिया जाएगा।
हालांकि, यह भी कहा गया है कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान मौजूदा 17 प्रतिशत की दर से किया जाता रहेगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने भी 23 अप्रैल को ऐसे ही आदेश केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जारी किए थे।
जानकारी
कर्मचारी संघों ने की फैसले की आलोचना
हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने इस फैसले को कर्मचारियों के लिए कुठाघात बताया है। संघ के राज्य प्रधान विश्व नाथ शर्मा ने कहा कि अगले जून में पिछले तीन DA की बढ़ोतरी की जो बात कही गई है, वह कर्मचारियों को भ्रमित करने के लिए है।
फैसला
हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में मिलेगा आरक्षण
दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बेरोजगारी से जूझ रहे प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत प्रदान की है।
चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट की बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणवी युवाओं को भर्ती करने के अध्यादेश का प्रारूप रखा था, जिसे पास कर दिया गया है।
आगामी बैठक से अध्यादेश को मंजूरी मिलते ही निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू हो जाएगा।
कोरोना वायरस
राज्य और देश में क्या है संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में अब तक 17,504 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 3,893 सक्रिय मामले हैं, 13,335 मरीज ठीक हो चुके हैं और 276 की मौत हुई है।
वहीं पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस के मामले सात लाख से पार हो गए हैं। अब तक कुल 7,19,665 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 20,160 लोगों की मौत हुई है।